योगेन्द्र राठौर

बिल्डर के बेटे ने खुद को गोली मारकर दी जान, नीट की तैयारी कर रहा था छात्र
बिलासपुर। जिले में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। शहर के जाने-माने बिल्डर चित्रसेन सिंह के बेटे ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान संस्कार सिंह (20 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, संस्कार भोपाल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। सोमवार को वह घर आया हुआ था और इसी दौरान उसने अपने कमरे में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के राजकिशोर नगर की है।
बताया जा रहा है कि मृतक कांग्रेस नेता अजय सिंह का भतीजा था, जो पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी माने जाते हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस का अनुमान है कि युवक डिप्रेशन में था।
यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैला गई है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है