बीजापुर। बालम संस्था के तत्वावधान में आयोजित रंगीलो रे गरबा का दो दिवसीय आयोजन मिनी स्टेडियम बीजापुर में सांस्कृतिक उल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुआ। यह लगातार दूसरा वर्ष था जब बीजापुर ने गरबा की धुनों पर झूमते हुए इस भव्य आयोजन का आनंद लिया।

महेश गागड़ा ने बढ़ाई गरिमा
अंतिम दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री महेश गागड़ा पहुँचे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समापन दिवस का शुभारंभ किया और इसके बाद गरबा के डांसर ने पूर्व मंत्री गागड़ा को गरबा खेलने अपने साथ प्रतिभागियों के बीच उतारकर जमकर नृत्य कराया। उनके साथ थिरकते ही दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया और पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
सम्मान और पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि गागड़ा का स्वागत किया। उनके साथ उपस्थित भाजपा नेताओं और अधिकारी एवम अन्य गणमान्य अतिथियों का भी पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया। समापन अवसर पर बेस्ट ड्रेस-अप, बेस्ट कपल डांस और बेस्ट क्वीन अवार्ड जैसे आकर्षक पुरस्कार विजेताओं को मुख्य अतिथि के हाथों से प्रदान किए गए।
टीम की अहम भूमिका
इस आयोजन को सफल बनाने में रंगीलो रे गरबा टीम की मेहनत और समर्पण ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम में शामिल हैं — बीरा राजा बाबू, सुजीत मजुमदार, मनीष बुराडे, सुप्रीति रॉय, रंजिता गुप्ता, अनुश्री नायर, रागिनी बघेल, गीतांजलि गुप्ता, दामोदर यालम, विहान दुर्गम, अग्निवेश, विशाल साहू, अविनाश चापड़ी, सोनिया चापड़ी, विवेक पुनेम, संजीव ओयम, अभिषेक नेताम, संदीप पुनेम, शेख मोईन, योगेश यादव, स्वप्निल रॉय, सुशांत मुमीर, डिम्पल पटेल, राधिका बघेल, योगेश बास्के, अग्निवेश कुमार सिंह आदि।
बीजापुर में बनी नई पहचान
लगातार दूसरे साल आयोजित रंगीलो रे गरबा ने बीजापुर की सांस्कृतिक पहचान को नया आयाम दिया है। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे प्रतिभागियों का उत्साह, गरबा की ताल पर थिरकते कदम और दर्शकों की गूंजती तालियाँ इस आयोजन को ऐतिहासिक बना गईं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है