वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने संपत्ति संबंधी अपराध में नियंत्रण करने एवं “सशक्त एप” (एप्लिकेशन) के माध्यम से कबाडी दुकान, बस स्टैण्ड, वाहन रिपेरिंग सेंटर, हॉटल,ढाबा, हॉट-बाजार एवं वाहन चेकिंग के दौरान वाहनो का चेकिंग कर गुम/चोरी हुए वाहनों की पतासाजी करने के संबंध में सायबर सेल एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु बेमेतरा पुलिस द्वारा एक विशेष सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत* समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों, यातायात, सायबर सेल पुलिस टीम द्वारा “सशक्त एप’’ (एप्लिकेशन) के माध्यम वाहनो की जांच कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई जारी है।

शहर के प्रमुख चौराहों पर* वाहनों की जांच शुरू की गई है। पेट्रोलिंग पार्टियां निरंतर गश्त कर रही हैं। इसके साथ ही “सशक्त ऐप”के माध्यम से गुम या चोरी हुए वाहनों की पहचान हेतु वाहन चेकिंग की जा रही है। जिले के विभिन्न थाना/चौकी एवं यातायात स्टाफ के द्वारा दिनांक 09 जनवरी 2026 को “सशक्त एप”(एप्लिकेशन) के माध्यम से चौक-चौराहो में वाहन चेकिंग कर व पेट्रोलिंग के दौरान “सशक्त एप” (एप्लिकेशन) के माध्यम से थाना बेमेतरा में 100 वाहनों, थाना नांदघाट में 586 वाहनों, थाना दाढी में 26 वाहनों, थाना खम्हरिया में 33 वाहनों, थाना साजा में 35 वाहनों, थाना बेरला में 78 वाहनों, थाना चंदनू में 15 वाहनों, चौकी देवकर में 98 वाहनों,चौकी खण्डसरा में 39 वाहनों, चौकी देवरबीजा में 45 वाहनों, चौकी संबंलपुर में 20 वाहनों, यातायात बेमेतरा में 210 वाहनो, कुल 1,285 वाहनों को चेकिंग की गई।
*दिनांक 09 जनवरी 2026 को “सशक्त एप”(एप्लिकेशन) के माध्यम से थाना नांदघाट में 586 वाहनों की चेकिंग जो जिले में सबसे ज्यादा वाहन चेकिंग करने वाले थाना प्रभारी नांदघाट एवं स्टॉफ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।*
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




