राजधानी से जनता तक/ पंकज गुप्ता/ बलरामपुर :- दिनांक 02.07.2024 को बेलस्टार माईक्रोफाईनेंस लिमीटेड कंपनी के एरिया मैनेजर धनश्याम यादव द्वारा एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इनके उक्त शाखा में पदस्थ फिल्ड ऑफिसर शरीफ अंसारी द्वारा हितग्राहियो को दिये जाने वाले ऋण राशि लगभग 35000000/-रूपये (पैतीस लाख रूपये) का धोखाधड़ी करते हुये गबन कर लिया गया है। जो कि अनावेदक शरीफ अंसारी के विरूद्ध सदर धारा 420,408 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध कायम किया गया था। आरोपी शरीफ अंसारी पिता गुलाम जीलानी उम्र 31 वर्ष साकिन निवासी शिव प्रसाद नगर मजिद पारा पुलिस चौकी बसदेई, थाना भैयवान, जिला सूरजपुर (छ०ग०) का रहने वाला था।आरोपी घटना कारित करने पश्चात फरार था। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर बैंकर वैभव (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिमाठी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामअवतार ध्रुव के निर्देशन में चौकी प्रभारी डाकेश्वर सिंह, सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह, आर. शिव पटेल, विनोद मरावी एवं अन्य स्टाप के साथ आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

 
				Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
 
				 
															



