बेसबॉल बैट से हमला कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों के भीतर किया गिरफतार

राजधानी से जनता तक । कोरबा । घर के छत पर मां को अन्य व्यक्ति के साथ बात करता देख अक्रोशित युवक ने बेसबॉल बैट से व्यक्ति के सिर में ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरिफ्तार कर लिया है ।

जानकारी अनुसार 20/11/2023 की रात लगभग 8:30 बजे मृतक नरेंद्र पाल सिंह आरोपी की मां से घर पर बात करने आया हुआ था, वहीं आरोपी ने जब घर के छत पर मां को नरेंद्र पाल से बात करते देखा तो आक्रोशित होकर सर पर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया जिसे उसके सिर पर गंभीर चोटे आई हैं वही एनटीपीसी अस्पताल में उपचार के दौरान नरेंद्र पाल की मृत्यु हो गई, आरोपी ने पूरी घटना की जानकारी मृतक के बेटे गौरव प्रीत सिंह को दी, मामला पंजीबद्ध करके पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल पतासाजी के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया एवं थाना प्रभारी दर्री चमन सिंहा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया चश्मदीद गवाह से घटना के बारे में पूछा गया उनके द्वारा बताया गया कि मेरे बेटे सुमित दास उर्फ सोनू ने बेसबॉल बैट से सर में वार किया है। आरोपी सुमित दास ऊर्फ सोमू पिता स्व. तपन कुमार दास उम्र 27 वर्ष पता एल आई जी 64 साडा कालोनी जमनीपाली, थाना दर्री कोरबा को पूछताछ के दौरान अपराध घटित करना स्वीकार किया आरोपी के निशानदेही पर घटना में आरोपी द्वारा चोट पहुचाने में उपयोग किये गये बेसबाल बैट को जप्त कर आरोपी के विरुध्द पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने पर आरोपी सुमित दास को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दर्री निरीक्षक चमन सिंहा सउनि ललित जायसवाल प्र आर. हिमांशु तिवारी, आर. गजेंद्र राजवाड़े, लीलाधर चौहान, चंद्रविजय चंद्र, गजेंद्र पातले की सराहनीय भूमिका रही।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com