बेहाल स्थिति में सड़क किनारे पड़े बुजुर्गो को घर पहुंचा कर 112 ने फिर एक बार किया सराहनीय कार्य

सक्ती/जैजैपुर:- इस कड़ाके के ठंड में लोगो का स्वेटरो के बिना घर से निकलना मुश्किल हो जा रहा है तो वही अनेकों व्यक्ति अपने जीवन यापन करने के लिए दूर दराज गांव-गांव घुपते-भटकते हुए कई प्रकार की व्यसाय करते रहते है तो कोई निसहाय निर्धन व्यक्ति भी अपना जीवन यापन करने घर से निकल दर दर भटकते रहते है। ऐसे ही एक निसहाय निर्धन बुजुर्ग जिसका उम्र लगभग 60-65 वर्ष अपने जीवन यापन करने के लिए घूमते हुए ग्राम पंचायत कुतराबोड़ पहुंच गया था। जिसकी स्थिति पैदल चल-चलकर बहुत ही गम्भीर हो चुका था जो अपने पैरों से चलने में असमर्थ हो चुका था जहां आराम करने के बैठा वही ही बेहाल अवस्था में लेटा-बैठा रहा दोपहर 12 बजे से लेकर रात 7 बजे तक बिना खाए-पिए बदहाल पड़ा रहा, जिससे देख गांव के कुछ युवाओं के द्वारा 112 और जैजैपुर थाने में सूचना दी गई थाने में सूचना मिलते ही जैजैपुर थाना प्रभारी सतरुमा तराम की सक्रियता व उचित दिशा निर्देश पर 112 की तत्कालीन सुविधा उपलब्ध कराई गई। वही 112 के द्वारा कुटराबोड़ में बदहाल अवस्था में पड़े पैर से चलने में असमर्थ 60- 65 वर्षीय बुजुर्ग को उनके गांव घर चिसदा सही सलामत 112 के पुलिस कर्मियों के द्वारा रात में ही पहुंचाया गया।112 की इस कार्य के लिए लोगों के मुख से सराहनीय बताया जा रहा है।
बेसहाय निर्धन चलने में असमर्थ बुजुर्ग को घर सही सलामत पहुंचने में 112 पुलिस कर्मी कंचन सिदार और गांव के युवा विकर्म कुर्रे, प्रकाश जांगड़े, अजय सारथी, अरून, युराज, इन सभी का अहम योग्यदान रहा।
 
				 
				 
															



