ब्रेकिंग : आकाशीय बिजली गिरने से एक की मृत्यु और दो व्यक्ति हुवे घायल

राजधानी से जनता तक/चन्द्रदीप यादव/कुसमी

कुसमी :- बलरामपुर जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमरपुर में शुक्रवार को शाम के 5 बजे बारिश के साथ चमक गरज सुरु हो गया और देखते ही देखते अचनाक आकाशीय बिजली गिरी जिसमे एक वयक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य दो व्यक्ति घायल हुवे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अमरपुर निवासी अजीत सिंह पिता परमनाथ सिंह उम्र 40 वर्ष अपने बाड़ी में पुवाल छज्जा (माचा)के नीचे बैठा था, अचानक आकाशीय बिजली गिरने से अजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, और दूसरी घटना ग्राम पंचायत अमरपुर के पारा अंबादारा में एक मकान में आकाशीय बिजली गिरी जिसमे रामावती नगेसिया पति जगत राम नगेसिया उम्र 40 वर्ष जिसे आकाशीय बिजली एक झटका लगा और दूसरा माधव नगेसिया पिता स्वर्गीय प्रकाश नगेसिया उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत खजूरी जो अपने माता-पिता के मृत्यु के बाद अपने नाना के यहां रहता है,गाय चराने उपरांत घर आकर जैसे की कपडे बदलने लगा वैसे ही आकाशीय बिजली गिरी जिससे यह घायल हो गया और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी उपचार हेतु लाया गया जो खतरे से बाहर है,ग्राम पंचयात अमरपुर के सरपंच के द्वारा घटना की सूचना तत्काल कुसमी थाना में दी गई, सुचना मिलने उपरांत कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुच कर पंचनामा किये ।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज