आरोपी को रामचंद्रपुर पुलिस ने गिरिफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा।

चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/बलरामपुर, रामानुजगंज
बलरामपुर :- बलरामपुर जिले के थाना रामचन्द्रपुर में दिनांक 15 जनवरी 2026 को अनिल यादव पिता गणेश यादव ने मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके दादा मृतक देवशरण यादव उर्फ लुख्खर यादव हर रोज की तरह आज भी गाय भैंस चराने के लिए गए हुए थे, जो देर शाम होने के बाद भी घर नहीं लौटने पर प्रार्थी एवं उसके पिताजी व आस पास के लोग पता तलाश किये पता तलाश के दौरान कुरसा नाला के उपर टांड में उसके दादा जी का शव मृत हालत में पडा मिला है कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा गले को काटकर हत्या कर दी गई है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रामचंद्रपुर में मर्ग क्रमांक 03/2026 धारा 194 बीएनएसएस एवं अप.क.02/2026 धारा 103 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी पतासाजी हेतु पुलिस अर्थक्षिक बलरामपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर तथा एसडीओपी रामानुजगंज के मार्गदर्शन एक पुलिस टीम गठित कर आरोपी पतासाजी किया गया इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि देवकुमार यादव मृतक का भतीजा मृतक से रंजिश रखता था एवं कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है कि सूचना पर देवकुमार को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ किया गया जो घटना घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी का कथन लिया गया जो अपने कथन में बताया कि पिछले दो साल से लुखुर यादव से जमीन का विवाद चल रहा था और लुखुर यादव गांव वालों का फ्री में झाड फुंक का काम करता था एवं आरोपी भी झाड फुक का काम करता है आरोपी के पास झाड फुक करानें के लिए बहुत कम लोग आते थे, मृतक लुखुर के झाड फुंक पर गांव के लोग ज्यादा विश्वास करते थे एवं फ्री में झाड फुक करता था झाड फुक करानें इसके पास नहीं आनें से एवं जमीन का फैसला मृतक के पक्ष में होनें से तथा आरोपी का पुछ परख गांव में नहीं होनें से यह काफी दुखी व अपमानित महसूस करता था इसी बात का रंजिश रखता था और झाड फुंक जमीन विवाद को लेकर आरोपी के द्वारा मृतक को कई बार जान से मारने की धमकी देते रहता था और इसी रंजिश से यदि लुखुर यादव मर जाता तो मेरा झाड फुंक का काम अच्छे से चलता और जमीन का मामला भी यह अपर्ने तरीका से सुलह करवा करके जमीन को अपनें कब्जे में लेनें की फिराक में था। दिनांक घटना 15जनवरी2026 को गांव में ही मानदेव का छोटा बच्चा का दाह संस्कार था जिसमें आरोपी को पता था कि मानदेव बाहर काम कर रहा है वह आज आनें वाला है और आरोपी सोचा कि आज उसे मारने का अच्छा मौका है यदि आज लुखुर को मार देता हूं तो शंका मुझ पर न आकर मानदेव पर जायेगा चूंकि मानदेव और लुखुर का पुराना झाड फुक को लेकर विवाद है। मानदेव की पत्नि एवं दो बच्चे की मृत्यु पिछले एक दो वर्ष पूर्व हो चुका है जिसका रंजिश मानदेव भी रखता था। इसी का फायदा उठाकर आरोपी अपनें साथ प्लास्टिक झोले में चावल रखकर जैकेट में रखा हुआ था ग्राम सिलाजु में रिस्तेदार का दशकर्म कार्यक्रम होने से मृतक का बेटा गणेश के साथ जाकर शाम करीबन 4.00 बजे वापस आकर गणेश को कालिकापुर चौक के पास छोडकर अपने प्लान के मुताबिक कुरसा नाला की ओर कुल्हाडी मांगकर गया अपनें मोबाईल गुम होना कहकर मृतक को चावल दिया और मोबाईल कहां पर गुमा है कहकर विचार करवा रहा था उसी समय मृतक का कुल्हाडी को उठाकर पीछे से सिर में मारा गिरने पर कुल्हाड़ी के धार वाले भाग से गले में कई बार वार कर हत्या कर दिया। आरोपी देवकुमार यादव पिता स्व. परसन यादव उम्र 38 साल साकिन कालिकापुर थाना रामचंद्रपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 20जनवरी 2026 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




