भाजपा कोरबा द्वारा होली मिलन कार्यक्रम हुआ आयोजित, लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे, लखनलाल देवांगन हुए शामिल

राजधानी से जनता तक |कोरबा| भाजपा कोरबा लोकसभा की प्रत्याशी डॉक्टर सुश्री सरोज पांडे, और छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन आज कोरबा जिले के होली मिलन कार्यक्रम में शामिल हुए । 

रंग गुलाल नहीं फूलों से खेली गई होली

स्थानीय आशीर्वाद पॉइंट में आयोजित होली मिलन समारोह में कोरबा जिले के सभी विधानसभा से कार्यकर्ता उपस्थित रहे । सभी कार्यकर्ता होली मिलन आयोजन से काफी उत्साहित नजर आ रहे थे । इस होली की विशेषता यह रही कि यह रंग एवं गुलाल से नहीं बल्कि फूलों की पंखुड़ियों से खेली गई ।

चारो विधानसभा के कार्यकर्ता रहे उपस्थित

कोरबा जिला अंतर्गत आने वाले चार विधानसभा कोरबा, रामपुर, कटघोरा एवं पाली तानाखार के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

प्रत्याशी संग जमकर थिरके भाजपा के सभी कार्यकर्ता

आज के कार्यक्रम में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर सुश्री सरोज पांडे के साथ सभी कार्यकर्ता फोटो खिंचवाने एवं फूलों की होली खेलने उत्साहित नजर आए । डीजे पर चल रहे होली के गानों पर भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के साथ कोरबा जिले के चारों विधानसभाओं से आए हुए भाजपा के कार्यकर्ता जमकर थिरके ।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व गृह मंत्री श्री ननकी राम कंवर, पाली तानाखार विधानसभा प्रत्याशी श्री रामदयाल उईके, भाजपा कोरबा जिला संगठन प्रभारी श्री गोपाल साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पूर्व महापौर श्री जोगेश लाम्बा, कोरबा लोकसभा सहसंयोजक श्री मनोज शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, पवन गर्ग, कोषाध्यक्ष गोपाल मोदी, जिले के पदाधिकारी, कार्य समिति के सदस्य, मंडलों के अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष एवं जिले के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे पत्रकार बंधु, समाज के अन्य गणमान्य नागरिको सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज