परिजनों और विधायक ने कलेक्टर बीजापुर के नाम सौंपा ज्ञापन

बीजापुर (छत्तीसगढ़), 08 जनवरी 2026गुरुवार को भोपालपट्टम में बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेस वार्ता कर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र में भाजपा नेता बिलाल खान के द्वारा दो आदिवासी युवकों की जबरन गिरफ्तारी कर जेल भेजे जाने की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए आदिवासी युवकों की गिरफ्तारी को सत्ता का दुरुपयोग करार दिया है।
प्रेस वार्ता में विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि घटना 5 जनवरी 2026 की है, जब भोपालपटनम थाना क्षेत्र में भाजपा युवा मोर्चा का जिला महामंत्री बिलाल खान से मिलने आए दो आदिवासी युवकों- संदीप तलाण्डी और आत्रम रमेश को मनगढ़ंत कहानी बनाकर हिरासत में लिया गया था और बाद में उन दोनों आदिवासी युवकों को थाना प्रभारी द्वारा पूछताछ कर छोड़ दिया गया, फिर भाजपा के किसी बड़े नेता के कहने पर एक मनगढ़ंत कहानी लिख कर दोनों आदिवासी युवकों को जेल भेज दिया। विधायक विक्रम मंडावी ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता सत्ता के नशे में इतने चूर हो गए है कि अब निर्दोष आदिवासी युवकों को प्रताड़ित कर रहे हैं और उन्हें परेशान करने के लिए और प्रताड़ित करने के लिए दबाव बनाते हुए जेल भेज रहे हैं। उन्होंने कहा, “भाजपा नेता सत्ता के अहंकार में आदिवासियों को जबरन जेल भेजने का काम कर रहे हैं। यह निर्दोष आदिवासियों पर अत्याचार है।” विधायक विक्रम मंडावी ने इस घटना को भाजपा नेताओं द्वारा आदिवासियों पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए घटना की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, दोनों युवकों की तत्काल रिहाई की मांग की है। इसके साथ ही पीड़ित परिवार के साथ विधायक विक्रम मंडावी ने कलेक्टर बीजापुर के नाम एसडीएम भोपालपटनम को ज्ञापन भी सौंपा है जिसमें इस षड्यंत्र में शामिल लोगों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,बसंत ताटी,कामेश्वर गौतम,सत्यम के जी,मनोज यालम,रमेश पामभोई,सुनील उद्दे,श्रीमती रिंकी कोरम,अशोक मडे,रवि बोरे,सवलम संटी,सुरेंद्र चापा,श्रीमती सरिता चापा,सुरेश सोढ़ी,अरुण वासम,पार्वती गौतम,मिच्चा समैया,बड़ी संख्या में कांग्रेसी पधाधिकारी और कार्यकर्ता रहे उपस्थित।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




