भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने न्यायिक दंडाधिकारी पर कार्यवाही करने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

जिला अध्यक्ष मोहन प्रताप सिंह के नेतृत्व में न्यायिक दंडाधिकारी जगरनाथ वर्मा के ऊपर तत्काल एफआईआर दर्ज करते हुए 10 दिनों के अंदर कार्यवाही करने का किया गया मांग।

पिछले दिनों कवरेज करने के दौरान जिला ब्यूरो अनवर खान दैनिक हरिभूमि सूरजपुर के साथ बदसलूकी करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी जगरनाथ वर्मा ने किया था मारपीट।

राजधानी से जनता तक. सुरजपुर/:– पिछले दिनों जिला मुख्यालय सूरजपुर में कांग्रेस द्वारा कलेक्टर घेराव में सूरजपुर न्यायिक दंडाधिकारी जगरनाथ वर्मा द्वारा पत्रकार अनवर खान के साथ किए गए बदसलूकी पर तत्काल कार्यवाही करने को लेकर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष दयानिधि, प्रदेश सचिव हेमंत, संभागीय अध्यक्ष राकेश जायसवाल के उपस्थिति में और जिला अध्यक्ष मोहन प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर नयन तारा सिंह तोमर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम.आर अहीरे को सूरजपुर, अंबिकापुर, कोरिया, बैकुंठपर, एमसीबी सहित सरगुजा संभाग के पत्रकारों की उपस्थिति में सौंपा ज्ञापन।

अधिकारियों के द्वारा पत्रकारों के अधिकारों का किया जा रहा है हनन

पिछले दिनों 04/07/2024 को दोपहर में असंगठित कामगार कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए जा रहे कलेक्टर घेराव के दौरान पत्रकार अनवर खान दैनिक हरिभूमि ब्यूरो प्रमुख जिला सूरजपुर के द्वारा समाचार कवरेज करने के दौरान न्यायिक दंडाधिकारी जगरनाथ वर्मा के द्वारा बदसलूकी करते हुए मारपीट की गई है जो एक स्वतंत्र पत्रकार के अधिकारों का हनन है, जो पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर हर मुद्दे को लोगों के बीच लाता है शासन प्रशासन के द्वारा किए जा रहे कायों को आम जनता के बीच पहुंचाने का काम करता है वही जिम्मेदार अधिकारी के द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट करना पत्रकार के अधिकारों का हनन है।

तत्काल एफआईआर दर्ज कर 10 दिनों के अंदर की जाए कार्यवाही – मोहन प्रताप सिंह

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला अध्यक्ष मोहन प्रताप सिंह के द्वारा बताया गया कि पत्रकार अनवर खान के साथ बदसलूकी और मारपीट करने वाले संबंधी अधिकारी पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाए और 10 दिनों के अंदर इस विषय को संज्ञान में लेकर वास्तविक स्थिति की सही जांच कर संबंधित अधिकारी पर अतिशीघ्र कार्यवाही करें ताकि आने वाले समय के लिए एक अच्छा संदेश निकल कर आए और एक पत्रकार स्वतंत्र रूप से शासन प्रशासन के बीच एक अच्छी कड़ी बनकर निष्पक्ष रूप से कार्य कर सके यदि समयावधि में कार्यवाही न होने पर भारतीय राष्ट्रीय मंत्रकार महासंघ जिला इकाई सूरजपुर आगे रूप रेखा तय कर धरना प्रदर्शन करने के लिए तत्पर रहेगा।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के द्वारा ज्ञापन सौंपने के लिए कोरिया जिला अध्यक्ष नजीम अंसारी, अंबिकापुर जिला अध्यक्ष विनीत मिश्रा, अनवर खान, मोहित राजवाड़े, सुल्तान खान, लौकेश गौस्वामी, शशि रंजन सिंह, उदित ठाकुर, सोनू चौधरी, मनोज राजवाड़े, राजेंद्र पासवान, तुषार भारती, राजकुमार सहित सरगुजा संभाग के सैकड़ो पत्रकार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज