भारी वाहनों पर प्रतिबंध कराने की मांग : गौरव पथ समिति ने किया चक्काजाम

राजधानी से जनता तक । कोरबा । कोयला परिवहन रहा प्रभावित, प्रशासन ने कहा-गौरव पथ में लगाई जाएगी नो एंट्री

नगर पालिका दीपका स्थित गौरव पथ से कोयला परिवहन बंद कराने की मांग पर दीपका थाना चौक में चक्काजाम कर दिया गया। इसके साथ ही एसईसीएल दीपका खदान के साइलो को बंद करा दिया गया। इससे कोयला डिस्पेच का काम प्रभावित हुआ और दिनभर गाडिय़ां खड़ी रही। एनटीपीसी को जाने वाली रैक में भी कोयला लोड नहीं हो सका।दीपका क्षेत्र के गौरव पथ में भारी वाहनों का परिचालन बंद करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। आमरण अनशन, धरना प्रदर्शन कर शासन और प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया गया। एसडीएम कटघोरा ने टीम गठित कर वैकल्पिक मार्ग के लिए स्थल निरीक्षण करने का आश्वासन दिया था, पर इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। दीपका नगर पालिका की विशेष सामान्य सभा में भी पालिका के सभी पार्षद और एल्डरमेन ने एकमतेन होते हुए गौरव पथ में भारी वाहनों का परिचालन बंद कर वैकल्पिक मार्ग का प्रस्ताव पारित किया है। बावजूद भारी वाहनों से मार्ग को पूर्णत: मुक्त रखने के लिए ठोस निर्णय नही लिया जा रहा है।गौरव पथ संघर्ष समिति ने चक्काजाम करने का चेतावनी दी, जिसे रोकने के लिए धरना पंडाल को तहसीलदार और पुलिस प्रशासन ने रविवार को बलपूर्वक तोड़ दिया था। उसके बावजूद दीपका गौरव पथ संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार को दीपका थाना चौक में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग इक_ा होकर कोयला परिवहन गाडिय़ों को रोक कर सड़क पर बैठ गए। साथ ही साइलो को भी बंद करा दिया। इससे दीपका और गेवरा प्रोजेक्ट से कहीं भी कोयला परिवहन नही हो सका। तब आंदोलनकारियों से दीपका तहसीलदार विनय देवांगन और दीपका थाना प्रभारी अश्वनी राठौर चर्चा करने पहुंचे।उन्होंने चर्चा के दौरान शक्तिनगर विजय नगर होते हुए चाकाबुड़ा अन्य गंतव्य स्थान के लिए थाना चौक से वैकल्पिक बायपास मार्ग में जोडऩे के लिए गठित टीम ने निरीक्षण करने की बात कही। साथ ही गौरव पथ मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन पर सुबह सात से 11 बजे तक और शाम चार से सात बजे तक नो एंट्री रहने की जानकारी दी। इसके साथ अधिकारी ने बताया कि 200 करोड़ का ओवर ब्रिज का काम डेढ़ महीने के अंदर में थाना चौक से शुरू होना है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज