भू-अर्जन ,विस्थापन से उत्पन्न समस्याओं के लिए संघर्ष और समाधान के विषय पर

अभिषेक तिवारी

संवाद सम्मेलन का आयोजन 20 अक्टूबर को दीपका मेसांसद ,विधायको सहित समाज सेवी सन्गठन होंगे शामिल

दीपका//कोरबा:- कोरबा जिले में खनन, बिजली, रेल, सड़क मार्ग सहित अन्य विकास परियोजनाओं के लिए कई दशक से भू-अर्जन के कारण होने वाले विस्थापन से उत्पन्न समस्याओं के खिलाफ संघर्ष और समाधान के विषय पर भूविस्थापित किसानों को एक मंच पर लाकर आगे की रूपरेखा तैयार करने के लिए संवाद सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । इस सम्मेलन में कोरबा जिले के सांसद ,और विधायकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है साथ ही पुनर्वास नीतियों और कानून के विशेषज्ञ तथा इस क्षेत्र में कार्य करने वाले एनजीओ प्रमखो को भी शामिल कराया जा रहा है ताकि भू अर्जन के लिए प्रचलित अधिनियमो के अंतर्गत नियमो के आधार पर विस्थापन पीड़ितों को सहयोग मिल सके । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने बताया है कि कोरबा जिला जो कि पांचवी अनुसूची में शामिल है उसके बावजूद जिनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया है अथवा किया जाना है उनको रोजगार, मुआवजा, और पुनर्वास जैसी मुलभुत और बुनयादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। केंद्र व राज्य सरकारों के पुनर्वास नीतियों और अनुसूचित क्षेत्रों में निवास करने वाले जनजातियों व परम्परागत निवासियों के लिए विभिन्न विकास और अधिकार कानून का लाभ नहीं मिल पा रहा है। छत्तीसगढ़ आदर्श पुनर्वास नीति के अनुसार राज्य व जिला पुनर्वास समिति का गठन किया गया है किंतु इन समितियों में भूविस्थापित किसानों के हितों और उनके जीवन की बेहतरी के उपाय करने के बजाय आद्योगिक और उद्योगपतियों की इशारे पर नीतियां बनाकर आमजनों को बर्बाद किया गया है । जिला व राज्य पुनर्वास समिति में कोयला खदान ,रेल ,बिजली और अन्य परियोजना से प्रत्यक्ष प्रभावित होने वाले और जमीन खोने वाले किसानों की पीढ़ी दर पीढ़ी भविष्य को सुरक्षित रखने उनके रोजगार मुआवजा और बसाहट ,परियोजना बंद हो जाने के बाद उत्तपन्न विषम परिस्थितियों के बारे में ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा जिससे आये दिन अपने अधिकार के लिए सड़कों में आंदोलन करने की मजबूरी न हो इन्ही सब विषयों को लेकर एक संवाद सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है 20 अक्टूबर 2024 को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक अशोका लाज दीपका में आयोजित होने वाले सम्मेलन में ज्योत्सना महंत सांसद, कोरबा लोकसभा क्षेत्र एवं सदस्य कोयला एवं इस्पात संसदीय बोर्ड शप्रेमचंद पटेल विधायक, कटघोरा विधान सभा क्षेत्र शतुलेश्वर सिंह मरकाम विधायक, पाली तानाखार विधान सभा क्षेत्र को आमंत्रित किया गया है और पुनर्वास नीतियाँ, जिला खनिज न्यास निधि ट्रस्ट (डी.एम. एफ.)आद्योगिक संस्थानो के सी. एस. आर. सहित कानून के जानकार लक्ष्मी चौहान तथा हाईकोर्ट के अधिवक्ता के द्वारा कानूनी जानकारी दी जाएगी। इस सम्मेलन से आद्योगिक परियोजना से प्रभावित गाँव, क्षेत्र से जुडी समस्याओं को जिला पुनर्वास समिति में रखे जाने के लिए प्रस्ताव संकलित कर प्रभारी मंत्री कोरबा और कलेक्टर के पास समाधान के लिए प्रस्तुत किया जाएगा ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज