राजधानी से जनता तक । चरण सिंह क्षेत्रपाल । गरियाबंद । भारतीय जनता पार्टी मंडल गोहरापदर में मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी के नेतृत्व में मन की बात सुनी गई।2023 के मन की बात के अंतिम संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा की आज हमारी साझा यात्रा का 108 वां एपिसोड है। हमारे यहां 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता एक गहन अध्ययन का विषय है।


माला में 108 मन के,108 बार जप,108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां,108 घंटियां… 108 का ये अंक असीम आस्था से जुड़ा हुआ है। इसलिए मन की बात का 108 वां एपिसोड मेरे लिए और खास हो गया है।इस दौरान प्रधानमंत्री ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का भी ज़िक्र किया।
इस दौरान प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,अजजा मोर्चा ज़िला महामंत्री चैनसिंह कश्यप, देवीराम नेताम,टेलुराम कश्यप,भागीरथी दौरा, फुलचंद कश्यप,वरुण नागेश,गुनसागर,रामचंद यादव, बीरबल बघेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com




