ग्राम सिंगबोरा से खेत में मजदूरी के लिए निकले थे, भैंसा मरान नाले के पास पलटा वाहन

छुई खदान – सुबह की चहल-पहल और रोज की तरह खेतों की ओर मजदूरी करने निकले ग्रामीणों को क्या पता था कि यह सफर जिंदगी और मौत के बीच की जद्दोजहद में बदल जाएगा। रविवार की सुबह करीब 10 बजे, ग्राम सिंगबोरा से ग्राम चोभर मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रैक्टर (क्रमांक CG 08 P 2060) जैसे ही भैंसा मरान नाले के पास पहुंचा, अचानक पलट गया। तेज रफ्तार और लापरवाही से भरी ड्राइविंग ने पल भर में हंसते-खेलते परिवारों की जिंदगी को दर्द में बदल दिया। ट्रॉली में सवार ग्रामीण—सामबाई बैगा, समल सिंह बैगा, मनटोरी बैगा, सुरेखा मरकाम, सुखवारी धुर्वे, देववती बैगा, दशमत बैगा, प्यारी बैगा, महावती बैगा, धुर कुंवर बैगा, ब्रिच कुंवर, सुरज लाल मेरावी, सरजु मरकाम, लीलु मरकाम और बाबूलाल पंडरिया खेत में थरहा लगाने जा रहे थे। हादसे में 12 मजदूर घायल हुए, जिनमें सामबाई बैगा, समल सिंह बैगा, मनटोरी बैगा और सुखवारी धुर्वे की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें तत्काल साल्हेवारा से शासकीय अस्पताल छुईखदान रिफर किया गया। ग्रामीणों की मानें तो ट्रैक्टर चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाया जिससे संतुलन बिगड़ा और यह दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे गांव वालों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
