मधाईभाठा हॉस्टल अधीक्षक, हॉस्टल से नदारद। शोपिंग के बहाने हॉस्टल बंद

सारंगढ़ बिलाईगढ़= हम बात कर रहे है सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के आने वाले शासकीय प्री मैट्रिक अनुचित जाती बालक छात्रावास मधाईभाठा कि जहां दिनेश डडसेना नदारद देखने को मिले, इस लापरवाही को साफ साफ गांव वाले राह चल रहे है राहगीरो ने बताया , जब हमारी मीडिया टीम ने हॉस्टल अधीक्षक दिनेश डडसेना से बात किया तो , उनका कहना है धनतेरस का त्यौहार है इसी लिए सब कर्मचारी शॉपिंग करने चले गए है इसी लिए हॉस्टल को बंद कर दिए है जो जब की हॉस्टल को बंद नहीं करना था , यदि हॉस्टल में इसी स्थिति बनी रही तो क्या होगा , कुछ बच्चे हॉस्टल में इसे भी रहते है जो घर नहीं जाना चाहते होते, हॉस्टल में ही रुकना चाहते है , जब हॉस्टल अधीक्षक ही लापरवाह निकले तो बाकी बच्चों का क्या हाल होता होगा , अब देखना यह होगा कि इसी हॉस्टल अधीक्षक के ऊपर विभाग किस तरह कार्यवाही करते है,

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है