बलौदा बाजार जिला पंचायत सदस्य एवं अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी के सानिध्य में आज मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत दतान से गिर्रा तक भव्य बाइक यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की नीतियों के कारण मनरेगा योजना को कमजोर किए जाने के विरोध में जनजागरूकता फैलाना एवं ग्रामीण रोजगार के अधिकार की रक्षा करना रहा।्शबाइक यात्रा में कांग्रेस पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहु, सुकालू यदु, विरेंद्र महेश्वरी, मनीष चंद्राकर, धर्मेंद्र रात्रे, मोहन ध्रुव, इन्कुद्र मार वर्मा, काशी घृतलहरे, गिरधारी चंद्राकर, भानु यादव, बिसन रजक, गोपाल साहू, रोमनाथ साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रवि दास बंजारे ने कहा कि मनरेगा योजना देश के गरीब, मजदूर एवं ग्रामीण परिवारों के लिए जीवनरेखा है। इस योजना को कमजोर करना गरीबों के हक पर हमला है, जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों पर लगातार संघर्ष करती रहेगी और जरूरत पड़ी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
बाइक यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने मनरेगा के समर्थन में नारे लगाए और आम जनता को योजना के महत्व से अवगत कराया। पूरे मार्ग में उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम का समापन गिर्रा में किया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मनरेगा बचाने का संकल्प लिया।
Author: Ishwar Naurange
🗞️ दैनिक राजधानी से जनता तक — राजधानी की सत्ता, प्रशासन और नीति-निर्णयों की हर सच्चाई सीधे जनता तक पहुँचाने का संकल्प। जनहित, ज़मीनी मुद्दे, सामाजिक सरोकार और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारी पहचान। ✍️ सच के साथ, जनता के पक्ष में।




