मर जाहू तोर मया म’ का पहला गाना हुआ रिलीज, ‘कनिहा म बेनी झूलाये कैसे’ सुपरस्टार लक्षित झांझी और आरवी सिन्हा को फैंस से मिला रहा है खूब प्यार, 1लाख से ज्यादा लोगों ने देखा

https://youtu.be/tPIDbIhxBho?si=3UXGujdQMCp0XQl9

गाने का लिंक ????????????

Chhattisgarhi Song: छॉलिवुड सिनेमा के सुपरस्टार लक्षित झाँजी जहां भी जाते हैं, अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं. उनके गानों और फिल्मों का फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज रहता है. चाहे उनका डांस हो, अभिनय हो या देसी अंदाज हर रूप में लोग उन्हें पसंद करते हैं. हाल ही में लक्षित झाँजी और आरवी सिन्हा का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. रिलीज के साथ ही लक्षित ने अपने चाहने वालों से एक वीडियो के माध्यम खास अपील भी की है, छॉलीवुड जगत में एक नई फिल्म दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म का नाम ‘मर जाहु तोर मया म’ है जिसे अखिलेश कोमल ने डायरेक्ट किया है और BTS फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले इस फ़िल्म के निर्माता है। ये एक प्रेम कहानी और पारिवारिक फिल्म है जिसका पहला गाना मेकर्स ने Avm Gana यूट्यूब चैनल पर जारी कर दिया है, रिलीज के तीसरे दिन ही 1लाख से ऊपर हो चूका हैँ और दर्शकों क प्यार भी मिल रहा हैँ, लक्षित-आरवी की जोड़ी का जलवा ‘कनिहा ल बेनी झूलाये कैसे’ एक धमाकेदार छत्तीसगढ़ी रोमांटिक गीत है जिसे खूबसूरत आवाज दी है छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री की फेमस सिंगर कंचन जोशी और मेलोडी किंग सुनील सोनी ने. इस गाने में ‘लक्षित’ और ‘आरवी’ अपनी दिलकश अदाओं और देसी ठुमकों से लोगों का दिल जीत रहे हैं.

गाने के लिरिक्स दिलीप कौशिक ने लिखे हैं. म्यूजिक दिया है घनश्याम गंधरव ने और डांस को कोरियोग्राफ बाबा बघेल ने किया है. कुल मिलाकर यह गाना हर एंगल से एंटरटेनिंग है और आपको भी झूमने पर मजबूर कर देगा. ‘मर जाहु तोर मया म’ एक इमोशनल और एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर 31 अक्टुबर 2025 को दस्तक देगी। साल 2025 की शुरुआत से ही सिनेमाघरों में एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज हो रही हैं. इस साल कई मोस्ट अवेटेड फिल्में भी पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं. इन फिल्मों का दर्शक पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं. इस लिस्ट में सुपरस्टार लक्षित झाँजी और एक्ट्रेस आरवी सिन्हा की फ़िल्म ‘मर जाहु तोर मया म’ भी शामिल हैं.

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज