महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग कल, तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टियां रवाना

नई दिल्ली । महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के अलावा उपचुनाव के लिए भी कल यानी बुधवार 20 नवंबर को मतदान होगा. वोटिंग के लिए पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने लगी हैं. बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 और झारखंड की 38 सीटों के लिए कल मतदान होना है. इससे पहले 13 नवंबर को झारखंड की 43 सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए भी कल मतदान होगा. यूपी में 9 सीटों पर बुधवार को मतदान होगा. जबकि सभी राज्यों में वोटों की गिनती 23 नवंबर (शनिवार) को होगी. बता दें कि इस बार चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में एक ही चरण में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान किया था, जबकि झारखंड में दो चरणों में मतदान की घोषणा की थी, पहले चरण के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था. इसी दिन 11 राज्यों में उपचुनाव के लिए भी वोट डाले गए थे. जिनमें केरल की वायनाड लोकसभा सीट भी शामिल थी. जहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव मैदान में उतरी हैं. 13 नवंबर को ही यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और केरल में भी उपचुनाव होने थे, लेकिन चुनाव आयोग ने यहां मतदान की तारीख बदलकर 20 नवंबर कर दी. झारखंड में दूसरे चरण में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत का कल फैसला होगा. इनमें स्पीकर रबींन्द्रनाथ महतो, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो, वर्तमान मंत्री इरफान अंसारी, हफीजुल हसन, दीपिका पांडेय सिंह, बेबी देवी की किस्मत का फैसला भी कल ईवीएम में कैद हो जाएगा. झारखंड में दूसरे चरण में जरमुंडी, महगामा, पोड़ैयाहाट सहित 17 सीटों पर बीजेपी और जेएमएम के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी. बता दें कि 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, पंजाब और केरल में भी उपचुनाव होना है. उत्तर प्रदेश की जिन नौ विधानसभा सीटों पर कल उपचुनाव के लिए मतदान होगा उनमें गाजियाबाद, अलीगढ़ की खैर, प्रयारगाज की फूलपुर, मझवां, मीरापुर, कटेहरी, सीसामऊ, मुरादाबाद की कुंदरकी और मैनपुरी की करहल सीट शामिल है. इसके साथ ही पंजाब की डेरा बाबक नानक, छब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला विधानसभा सीट पर भी कल वोट डाले जाएंगे. जबकि केरल की पलक्कड़ और उत्तराखंड की केदारनाथ सीट पर भी कल मतदान होगा. वहीं वहीं महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट के लिए भी बुधवार को वोट डाले जाएंगे

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज