महिला सशक्तिकरण व स्वास्थ्य सुधार की दिशा में बड़ा कदम 

नियद नेल्लानार योजना के ग्रामों के बीपीएल परिवारों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन में प्राथमिकता

नवीन दांदडें जिला प्रमुख

सुकमा/ महिला सशक्तिकरण और परिवारों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 25 लाख अतिरिक्त एलपीजी गैस कनेक्शन जारी करने की स्वीकृति दी है। छत्तीसगढ़ में “नियद नेल्लानार योजना” के ग्रामों में रहने वाले बीपीएल परिवारों की महिलाओं को इस योजना का लाभ प्राथमिकता से मिलेगा। खाद्यसचिव श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने तेल कंपनियों के अधिकारियों की बैठक लेकर उज्ज्वला योजना के प्रभावी और पारदर्शी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “सुशासन तिहार” और “नियद नेल्लानार योजना” के तहत 1.59 लाख पात्र माताओं-बहनों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।

उक्त निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने संबंधित अधिकारियों को नियद नेल्लानार के अंतर्गत चिन्हांकित ग्रामों में विशेष शिविर लगाकर पात्र परिवारों से आवेदन प्राप्त करने और लाभार्थियों को योजना के लाभ व सुरक्षा उपायों की जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। इस जनकल्याणकारी पहल से महिलाओं को स्वच्छ ईंधन का लाभ मिलेगा, उनके श्रम, समय और स्वास्थ्य की सुरक्षा होगी तथा ग्रामीण जीवन में सुविधा, सम्मान और सशक्तिकरण को नई दिशा मिलेगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है