‘मां तुझे सलाम’ का प्रथम दिन शुभारंभ के साथ संपन्न: रविवार को होगी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

गणतंत्र दिवस पर होगा आयोजन का भव्य समापन

राजधानी से जनता तक कोरबा।

तीन दिवसीय गणतंत्र दिवस विशेष आयोजन ‘मां तुझे सलाम’ का प्रथम दिवस शनिवार को भव्य शुभारंभ के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई। पहले ही दिन आयोजन स्थल पर उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम का आनंद लेने पहुंचे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, अति विशिष्ट अतिथि नगर पालिका निगम कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत, नगर पालिका निगम के सभापति नूतन सिंह ठाकुर, निर्विरोध निर्वाचित पार्षद एवं भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन, पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष देवेंद्र पांडे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी तथा सुमित ज्वेलर्स के संचालक पारस जैन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन न्यूज़ 36गढ़ के संपादक मनोज मिश्रा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि ‘मां तुझे सलाम’ केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्रप्रेम, सामाजिक सहभागिता और सकारात्मक सोच का संगम है। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अतिथियों, सहभागियों और नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि लखन लाल देवांगन ने आयोजन समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन अत्यंत उत्साहवर्धक और प्रेरणादायक है। उन्होंने स्टॉल लगाने वाले सभी सहभागियों को बधाई देते हुए ‘मां तुझे सलाम’ आयोजन की खुले मंच से प्रशंसा की।

महापौर संजू देवी राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि कोरबा में इस प्रकार का नवीन और व्यापक आयोजन स्वागतयोग्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल कोरबा बल्कि छत्तीसगढ़ का नाम प्रदेश और देश के पटल पर स्थापित होता है।

वहीं नगर पालिका निगम के सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन शहर की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करते हैं और समाज में सकारात्मक वातावरण का निर्माण करते हैं।

प्रथम दिन होने के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। ट्रेड फेयर में लगे विभिन्न स्टॉल्स पर लोग उत्सुकता से जानकारी लेते नजर आए, जिससे आयोजन की रौनक और बढ़ गई।

कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक सुमित ज्वेलर्स रहे, वहीं ऑफिशियल फूड पार्टनर के रूप में STAY ORRA उपस्थित रहा।

ऑटोमोबाइल सेक्शन में टाटा, होंडा, टीवीएस, टोयोटा, महिंद्रा, KTM, रॉयल एनफील्ड और गुड लक ई-रिक्शा जैसे प्रतिष्ठानों के स्टॉल्स आकर्षण का केंद्र बने रहे।

शिक्षा क्षेत्र में फिजिक्स वाला सहित अन्य संस्थानों के स्टॉल्स पर छात्र-छात्राएं अपनी रुचि के विषयों को लेकर जानकारी प्राप्त करते दिखाई दिए। वहीं सोलर एनर्जी से जुड़ी सोलर vista सहित अन्य कंपनियों द्वारा सोलर आधारित विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन किया गया, जिसे लेकर लोगों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम के फूड जोन में स्वादिष्ट व्यंजनों की भरमार रही। खंडवा से आए जड़ी-बूटी उत्पादों के स्टॉल, कोरबा के वनवासी एवं अति सुदूर ग्रामीण अंचलों से आए बांस एवं अन्य ग्रामीण उत्पादों के स्टॉल लोगों के लिए खास आकर्षण बने। कई आगंतुकों ने बताया कि ऐसे उत्पाद वे कोरबा में पहली बार देख रहे हैं।

आयोजकों द्वारा मुख्य द्वार पर प्रत्येक आगंतुक के लिए लकी ड्रॉ कूपन की व्यवस्था की गई है। फॉर्म भरने के बाद प्रत्येक घंटे लकी ड्रॉ के माध्यम से तीन उपहार दिए जा रहे हैं, जिसे लेकर बच्चों, युवाओं और महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया।

यह आयोजन आयोजन समिति के सदस्यों — मनोज मिश्रा, राजेश मिश्रा, लाल बाबू चौधरी, जितेंद्र सिंह राजपूत, पवन सिन्हा एवं ऋषभ शुक्ला के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया जा रहा है। समिति के सदस्यों की योजनाबद्ध तैयारी और समन्वय का ही परिणाम है कि प्रथम दिवस पर ही कार्यक्रम को व्यापक जनसमर्थन मिला।

कुल मिलाकर ‘मां तुझे सलाम’ का प्रथम दिवस ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जबकि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को आयोजन का भव्य समापन किया जाएगा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज