मां बेटी की निर्मम हत्या से दहला सूरजपुर मुख्यालय, लोगों की एक ही आवाज कहा है सुशासन ?

इधर धधक रहा सूरजपुर और उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री सूरजपुर जिले के प्रतापपुर में जिला स्तरीय आदिवासी समाज कर्मा महोत्सव मनाते रहे

सुरजपुर प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की हत्या, घर से तीन किलोमीटर दूर खेत में मिला नग्न हालत में लाश

सुरजपुर मुख्यालय के एक कबाड़ व्यवसाय करने वाले का इस हत्या में हो सकता है हाथ, क्षेत्र में हो रही है चर्चा

कल पुलिस पर खौलता हुआ तेल उडेला आज एक प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी का मिला शव

मोहन प्रताप सिंह

राजधानी से जनता तक. सूरजपुर/:– जिला मुख्यालय के थाने में पदस्थ एक प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की शव मिलने से सूरजपुर मुख्यालय सहित पुलिस प्रशासन में सनसनी फैल गई है जहा हत्या कर शव को घर से तीन किलोमीटर दूर खेत में नग्न अवस्था में फेंक दिया गया था। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल में लगी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख सूरजपुर रिंगरोड में किराये के मकान में पत्नी व बेटी के साथ रहते हैं कल रात को पेट्रोलिंग के लिए निकले हुए थे उनके घर में उनकी पत्नी व 11 वर्षीय बेटी थी रात में अज्ञात हमलावरों ने प्रधान आरक्षक के घर में घुसकर उनकी पत्नी व बेटी की हत्या कर दी। हत्यारों ने शव को घर से करीब तीन किलोमीटर दूर ले जाकर खेत में फेंक दिया।

सुबह ड्यूटी से लौटने पर घटना की हुई जानकारी

इस हत्याकांड के बारे में तब पता चला जब प्रधान आरक्षक ड्यूटी से वापस घर लौटे। घर में परिजनों के नहीं मिलने और खून के छींटे मिलने पर मामले की जानकारी अधिकारियों को दी। खोजबीन के बाद मृतकों के शव ग्राम पीढ़ा में नग्न अवस्था में मिला।

घटनास्थल पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे

पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में कुलदीप नामक एक युवक पर संदेह जताया जा रहा है जिसके द्वारा कल रात को ही तालिब शेख व आरक्षक घनश्याम सोनवानी से विवाद किया गया था तथा घनश्याम पर खौलता हुआ तेल उड़ेलकर वह मौके से फरार हो गया था। मां-बेटी के शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

क्या अपराधी के पुलिस विभाग से थे आर्थिक संबंध

सूत्रों के अनुसार, कुलदीप पर केवल हत्या का संदेह ही नहीं बल्कि अन्य गंभीर आरोप भी लग रहे हैं। कुछ खबरों में यह भी दावा किया जा रहा है कि कुलदीप की पुलिस विभाग में कुछ से आर्थिक संबंध थे और वह समय-समय पर कुछ पुलिस कर्मियों को पैसे देता था। इस संबंध में पुलिस की भूमिका की भी जांच की जा रही है कि कहीं किसी पुलिसकर्मी का घटना में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हाथ तो नहीं है।

वारदात के बाद तालिब के परिवार पर हमला

आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर कुलदीप साहू ने हमला कर घटना को अंजाम देकर अफरातफरी के बीच फरार हो गया। पुलिस को आशंका है कि इस वारदात के बाद कुलदीप भैयाथान रोड स्थित रिंग रोड पर निवासरत प्रधान आरक्षक तालिब के घर पहुंचा और तालिब की पत्नी और बेटी को बलपूर्वक उठा ले गया। जिसके बाद धारदार हथियार से दोनों ही लोगो का नृशंस हत्या कर शव को तीन किलोमीटर दूर फेंक दिया।

पीएम रिपोर्ट से होगा वारदात का खुलासा

प्रधान आरक्षक के परिवार की हत्या को लेकर पीएम रिपोर्ट से स्थिति और स्पष्ट रुप से सामने आएगी। बच्ची और महिला के शव की स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।

आरोपी इस बात से था नाराज

वहीं खबर है कि आरोपी कोतवाली पुलिस की लगातार कार्यवाही से नाराज था। आरोपी के भाई संदीप ने एक व्यक्ति को छत से धक्का दे दिया था। जिस वजह से पुलिस ने संदीप को जब गिरफ्तार कर रही थी। तब कुलदीप ने पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर जमकर हुज्जत किया था। जिसके बाद विवाद उस समय भी गहरा गया था जब जिला बदर हो चुके आरोपी के चाचा के खिलाफ जिला बदर की अवहेलना के मामले में पुलिस ने कार्यवाही की थी। चर्चा यह भी है कि आरोपी लगातार पुलिस के द्वारा उसके परिवार के खिलाफ कार्यवाही से बौखलाहट में दिख रहा था।

कुलदीप की तलाश में छापेमारी तेज

वहीं सूरजपुर में इस प्रकार की घटना पहली बार घटित हुई है। जिसमें किसी अपराधी ने पुलिस के परिवार पर ही निशाना साधा हो। कुलदीप की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। कुलदीप का एक वाहन लटोरी के पास बरामद हुआ है।

की हुई पुलिस पर फायरिंग

वारदात के बाद गाड़ी से भाग रहे आरोपी का पीछा किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग भी की। इधर घटना से पहले ही आरोपी के घरवाले कहीं चले गए थे। भीड़ को कंट्रोल करने पहुंचे एसडीएम जगन्नाथ वर्मा से भी मारपीट की, थाने का घेराव भी किया। तनाव के हालात को देखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

जांच और पुलिस की कार्यवाही

पुलिस ने कुलदीप की तलाश तेज कर दी है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस हत्या के पीछे कुलदीप के अन्य किसी व्यक्ति से संबंध तो नहीं है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है, और लोग जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

भडकी हुई भीड़ ने आरोपी के घर को किया आग के हवाले

दबंग और उत्पाती कुलदीप साहू है फरार और पुलिस की पूरी ताकत उसे पकड़ने में लगी हुई है निर्मम हत्याकांड से भड़की भीड़ ने आरोपी कुलदीप साहू के घर को किया आग के हवाले , भीड़ आग लगने से पहले जमकर तोड़फोड़ की, पुलिस के द्वारा बनाए गए दबाव से बौखलाकर पुलिस कर्मियों व परिजनों पर नॄशंस हमले से लोगों में जबरदस्त नाराजगी दिखी*

घटना के बाद राजनीति भी चालू

इस मामले में आरोपी कुलदीप साहू का पॉलिटिकल कनेक्शन भी सामने आया। भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें कुलदीप साहू को एनएसयूआई का नेता बताया गया। इस पर सूरजपुर के एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह मेरे कार्यकारिणी में नहीं है। इसके बाद एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ने भी पोस्ट कर बताया कि, कुलदीप किसी पद पर नहीं रहा है।

मनेंद्रगढ़ में किया जाएगा अंतिम संस्कार

प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज और बेटी आलिया शेख के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद गृहग्राम मनेंद्रगढ़ रवाना कर दिया है जहा दोनों का शव देर शाम अंतिम संस्कार मनेंद्रगढ़ में किया गया।

क्या कहते हैं अधिकारी

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एम.आर.अहीरे ने कहां की ये पुलिस परिवार पर हमला है ऐसी आतंकी गतिविधियां किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपी कुलदीप साहू को पकड़ने लगी हुई है जगह-जगह छापा मारकर उसकी तलाश की जा रही है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज