नवीन दांदडें जिला प्रमुख

सुकमा-आज दिनांक 28/10/2025 को जिला सुकमा के थाना फुलबगड़ी अंतर्गत फुलबगड़ी-बड़ेशेट्टी मार्ग किनारे सुरक्षाबलो को क्षति पहुंचाने की नियत से माओवादियों द्वारा प्लांट किया गया लगभग 40किलो वजनी आई ई डी बम को सुरक्षाबलों द्वारा बरामद कर मौके पर सुरक्षित तरीके से डिस्पोजल किया गया है, किसी प्रकार की जन एवं सम्पत्ति की क्षति नहीं हुई।
घटना स्थल के आस पास सुरक्षाबलो द्वारा सघन सर्चिंग जारी है।
घटना के सम्बन्ध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आई ई डी बम के रिकवरी एवं डिस्पोजल में जिला पुलिसबल एवं 159BN सीआरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
Post Views: 130





