मानसून परिवर्तन आदमी लोगों के स्वास्थ्य बिगड़ने लगी तेजी से फैल रही है वायरल फीवर

राजधानी से जनता तक। चरण सिंह क्षेत्रपाल । देवभोग – नगर पंचायत देवभोग क्षेत्र में तेजी से बढ़ने लगी है मौसमी बुखार कुछ ही दिनों में मौसम साफ दिखाई दे रही थी, ओर अचानक ही मौसम की रूख़ बदल गई। जिससे व्यक्तियों को वायर फीवर जकड़ लिया है । लोगों को वायर फीवर जकड़ने का लक्षण है – सबसे पहले हाथ पैर व सिर दर्द का होना  दूसरे दिन में सर्दी, जुखाम,व नाक से पानी बहते हुए अचानक तेज से बुखार का होना।यह शिकायत सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी तेज़ गति से फ़ैल रही है। इसकी मुख्य वजह है पानी बरसता मौसम में पानी गिरने के जगह पर बड़ी तेज़ से गर्मी और धूप का होना। और मौसम साफ होने तथा हल्का हल्का ठंडा लगने के मौसम में अचानक हल्का बूंदाबांदी से बरसात का होना। इस मौसम से लोगों के शरीर का तापमान सेल्सियस डिग्री गिरावट होना, और तीव्रता से वायरल फीवर का फैलना शुरू हो गया है। नगर पंचायत देवभोग के अंतर्गत सभी गांवों के आम नागरिक इस वायरल फीवर से पीड़ित हैं। देवभोग के प्राइवेट क्लीनिक में ईलाज दवा करने के लिए एक दिन में लगभग 50 से 100 तक के व्यक्ति क्लीनिक में भीड़ बड़ रहे है। जबकि शासकीय अस्पताल में इलाज दवा करवाने में लोग कम संख्या में जाते हैं। सरकारी अस्पताल में इलाज दवा अच्छी तरह से किया जाता है, तथा नि: शुल्क में ईलाज, दवा, गोली ,व सुई दिया जाता है। प्राइवेट क्लीनिक में ईलाज दवा करने से सामान्य बुखार होने पर ईलाज दवा चार पांच हजार रुपए तक का बिल बनाया जाता है।आम नागरिक अपने घरों से परिवार को इलाज दवा करने के लिए कोई अंचल सम्पत्ति को गिरवी कर,उन पैसों से इलाज करवाते है। गरीब का खुब शोषण किया जा रहा है। लेकिन इस तरह के शोषित हो रहें हैं, कोई भी अधिकारी अंकुश लगाने में नाकामयाब हो रहें हैं। और सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में झोला छाप डॉक्टर हर गांवों में देखने को मिलेगी। ये झोला छाप डॉक्टर गांव के आम नागरिकों को ईलाज कर मालामाल हो रहे हैं। ग्रामीण व्यक्ति यह नहीं समझते कि हमारे जिंदगी के साथ बड़ा खिलवाड़ किया जा रहा है। शासकीय अस्पताल में सरकारी डॉक्टर एम . बी. बी. एस. के रहते हुए भी झोलाछाप डॉक्टरों के पास ईलाज करवाने के लिए आम आदमी दौड़ जातें है। अभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीअपने मांगें पूरी करवाने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल राजधानी रायपुर में गए हुए हैं।ईधर ग्रामीण क्षेत्रों में वायरल फीवर बड़ी तेज़ गति से फ़ैल रही है। गांव में एक ही परिवार के सभी सदस्य 

इस वायरल फीवर से पीड़ित हैं । यह वायरल फीवर अचानक मौसम की खराबी के बजह से दावत दे रही है। नुकसान या अधिक हानियां तो नहीं पहुंचा रही है, लेकिन लोगों को शरीर कमजोर, व मुंह का स्वाद पन को फीका में बदल दे रही है । जिससे लोगों का मुंह में कुछ खाने पीने का मन नहीं लग रहा है । इस बजह से व्यक्ति का शरीर कमजोर  व हल्का -हल्का जैसे अपने आप महसूस कर रहे है। चुकी तब्यत खराब होने के कारण खान पान का नियमित रूप से सेवन नहीं हो पा रहा है। जिससे लोगों के शरीर में आहार कि आपूर्ति के बजह से दुर्बलता , कमजोरी लगना शुरू हो जाता है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज