मार्कफेड़ मे कार्यरत कर्मचारियो का हो रहा शोषण: 4 माह से नही मिला वेतन

 

 

राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों से
किया जा रहा सौतेला व्यवहार

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ

 

////खैरागढ़ //// पिछले 17 सालो से राज्य शासन् द्वारा किसानो के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मार्कफेड़ के अनियमित, दैनिक वेतन भोगी, जाँबदर कम्प्यूटर आपरेटर, सहायक प्रोग्रामर का शोषण किया जा रहा है कर्मचारियों का कहना है की राज्य शासन् द्वारा मार्कफेड के कर्मचारियो के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले मे मार्कफेड केे खाद गोदाम धान संग्रहण केंद्र एवं जिला कार्यालय में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी, अनियमित एवं जॉबदर कर्मचारियो का 3 से 4 माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया है कर्मचारियो का 3 से 4 माह का वेतन भुगतान नही होने के चलते कर्मचारियो को परिवार का भरण पोषण करने के लिये आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर मार्कफेड के अनियमित, दैनिक वेतन भोगी, एवं जॉबदर पर कार्यरत कर्मचारियो ने जनदर्शन में केसीजी जिले के कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए लंबित वेतन भुगतान कराने का आग्रह किया है ।

 

 

तत्काल भुगतान कराने हेतु मार्कफेड एमडी को किया अग्रेषित

 

 

जिसको लेकर कलेक्टर द्वारा तत्काल जिला अधिकारी चंद्रपाल दीवान से चर्चा किया गया जिस पर विपणन अधिकारी द्वारा जवाब दिया गया कि मुख्यालय स्तर से ही कर्मचारियों का वेतन लंबित है जिला का फंड समय पर नहीं आने की वजह से वेतन समय पर नहीं हो रहा है ज्ञापन को कलेक्टर महोदय द्वारा तत्काल मार्कफेड एमडी रमेश शर्मा को व्हाटशाप कर केसीजी जिले के जिला विपणन अधिकारी के अधीनस्थ कार्यरत अनियमित दैनिक वेतन भोगी एवं जॉबदर कर्मचारियों का वेतन भुगतान तत्काल कराने हेतु अग्रेषित किया गया कर्मचारियो का 3 से 4 माह का वेतन भुगतान नही होने के चलते कर्मचारियो को परिवार का भरण पोषण करने के लिये आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज