राजधानी से जनता तक कोरबा।मिनीमाता बांगो जलाशय में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार सुबह 6 बजे तक जलाशय में 357.8 मीटर (लगभग 89.55% क्षमता) तक पानी भर चुका है। अत्यधिक वर्षा की स्थिति को देखते हुए डैम प्रबंधन ने किसी भी समय गेट खोलकर पानी छोड़े जाने की संभावना जताई है।

कार्यपालन अभियंता धर्मेंद्र निखरा ने जानकारी दी कि शुरुआती घंटों में लगभग 25,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा, इसके बाद स्थिति के अनुसार पानी की मात्रा बढ़ाई जाएगी। वहीं कलेक्टर अजीत वसन्त ने निचले व संभावित प्रभावित ग्रामों में मुनादी कराने और लोगों को अलर्ट रखने के निर्देश दिए हैं।
जल संसाधन विभाग ने आम सूचना जारी कर कहा है कि हसदेव नदी किनारे बसे गांवों के लोग अपनी चल-अचल संपत्तियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएँ। खनिज खदान, ठेकेदार और औद्योगिक इकाइयों को भी अपनी परिसंपत्तियाँ हटाने की सलाह दी गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अचानक बाढ़ से होने वाली क्षति के लिए जल संसाधन विभाग उत्तरदायी नहीं होगा।
संभावित प्रभावित ग्राम अलर्ट पर:-
बांगो, चर्रा, पोंडी उपरोड़ा, कोनकोना, लेपरा, दुनियाकछार, पाथा, गाड़ाघाट, छिनमेर, कछार, कल्मीपारा, सिलयारीपारा, जुनापारा, तिलाईडांड, डुगुपारा, टुंगुमाड़ा, छिर्रापारा, मछलीबाटा, कोरियाघाट, धनगांव, डोंगाघाट, नरमदा, औराकछार, सोनगुड़ा, जेलगांव, झाबू, नवांगांव, तिलसाभाटा, लोतलोता, स्याहीमुडी, कोडा, हथमार, झोरा, सिरकीकला आदि।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com