मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने वर्चुअल माध्यम से किया ग्रामीण बस सेवा के द्वितीय चरण का शुभारंभ

जिले में 2 बसों को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – बुधवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सेवा योजना के द्वितीय चरण का राज्यस्तरीय औपचारिक शुभारंभ किया गया। जनपद पंचायत सुकमा के सभाकक्ष से जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण जुड़े थे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने सुकमा जिले से की और यहां के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।
सबसे पहले जिला पंचायत सदस्य श्री कोरसा सन्नू ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि दूरस्थ और दुर्गम गांवों से लोगों का आवागमन बेहद कठिन था, ऐसे में मुख्यमंत्री बस सेवा योजना ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। लखापाल सरपंच श्री देवेंद्र तेलामी ने बताया कि उनका गांव अत्यंत अंदरूनी क्षेत्र में स्थित है और वे स्वयं 110 किमी की दूरी तय कर बस से सफर करके बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना प्रारंभ होने से हम सभी ग्रामीणों को अत्यधिक लाभ मिलेगा। समूचे गांव की ओर से आपका हार्दिक धन्यवाद।
इसके बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों की उपस्थिति में आज ग्रामीण बस सेवा योजना का दूसरा चरण शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि इस चरण में 24 नई बसों के माध्यम से 180 गांवों को जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि हिड़मा के गांव पुवर्ती और मिनपा जैसे घोर नक्सल प्रभावित और दुर्गम इलाकों तक अब बस सेवा पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के हर अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचे। यह बस सेवा सिर्फ परिवहन सुविधा नहीं, बल्कि ग्रामीणों के लिए अवसरों और उम्मीदों का नया मार्ग है। हम सब मिलकर जनसेवा को आगे बढ़ा रहे हैं।
सुकमा जिले में 2 बसों सुकमा से मरईगुड़ा और मरईगुड़ा से सुकमा को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सुकमा जिले से अपर कलेक्टर श्री गजेन्द्र ठाकुर, जनपद सीईओ सुकमा सुश्री निधि प्रधान, नगर पालिका अध्यक्ष श्री हुंगाराम मरकाम, जनपद अध्यक्ष सुकमा श्री संतोष इड़ो, उपाध्यक्ष श्रीमती रीना पेद्दी, जनप्रतिनिधि श्री दिलीप पेद्दी, श्री विश्वराज चौहान तथा अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




