मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जोड़ा जैतखाम में चढ़ाया श्वेत ध्वज, सतनाम मंदिर निर्माण हेतु किया भूमिपूजन

संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास के चरणों में श्रीफल अर्पित कर सुखद, समृद्ध एवं विकसित छत्तीसगढ़ की कामना

राजधानी से जनता तक। बेमेतरा 28 दिसम्बर 2025:-* प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज जिला बेमेतरा के नवागढ़ में आयोजित तीन दिवसीय गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव एवं राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य महोत्सव के भव्य समापन समारोह में सहभागिता की। इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने नवागढ़ स्थित जोड़ा जैतखाम में विधिवत श्वेत ध्वज चढ़ाकर संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और आस्था व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने संत बाबा गुरु घासीदास जी के श्रीचरणों में नारियल एवं श्रीफल अर्पित कर प्रदेश के सुखद, समृद्ध एवं विकसित भविष्य की मंगल कामना की। उन्होंने सतनाम समाज के स्वजनों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का जीवन सत्य, अहिंसा, समानता और मानवता का महान संदेश देता है, जो आज भी समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य कर रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सतनाम समाज को संत बाबा गुरु घासीदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी और समाज की एकता, सांस्कृतिक विरासत एवं सामाजिक समरसता की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सतनाम समाज सहित सभी वर्गों के उत्थान, सांस्कृतिक संरक्षण और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने नवागढ़ में 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सतनाम मंदिर के निर्माण हेतु विधिवत भूमिपूजन भी किया। उन्होंने कहा कि यह मंदिर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा और आने वाली पीढ़ियों को बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों से जोड़ने का कार्य करेगा। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री दयालदास बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की और गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव एवं राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य महोत्सव के सफल एवं भव्य आयोजन पर आयोजकों एवं सतनाम समाज को हार्दिक बधाई दी।

कार्यक्रम स्थल पर हजारों की संख्या में उपस्थित सतनाम समाज के नागरिकों ने “सतनाम संदेश” के साथ मुख्यमंत्री एवं अन्य सम्माननीय जनप्रतिनिधियों का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। लोक कला, पंथी नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक एवं उत्सवमय बना दिया।

इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री प्रतीक्षा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल बाबा गुरु घासीदास जी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बना, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक संस्कृति, सामाजिक एकता और आध्यात्मिक चेतना को भी सशक्त रूप से प्रदर्शित करने वाला सिद्ध हुआ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज