राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

मैनपुर – गरियाबंद जिले के दूरस्थ ग्रामीणांचलों में तेजी से उड़िसा से अवैध धान तस्करों द्वारा छत्तीसगढ़ में डम्प कराई जा रही है तो छत्तीसगढ़ शासन -प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी करने जिले के अधिकारियों को निर्देशित कि जा रही है, तो कल 19 अक्टूबर को मैनपुर ब्लाक के ग्राम धनोरा में अनुविभागीय अधिकारी तुलसीदास मरकाम व अपने कर्मचारियों के साथ आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंची तो वहां ग्राम धनोरा में गुच्चू उर्फ गया राम यादव पिता मोहन यादव के घर में अवैध रूप से धान लगभग 300 बोरी डंप है।गुच्चू से धान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली गई तो उन्होंने यह बताया कि यह धान मेरा नहीं है बल्कि यह महादेव गोंड पिता गमनका है, फिर महादेव ने बताया कि यह धान मुझे विक्की भैया ने रखवाया है।
वह कहां से लाए हैं तो मुझे मालूम नहीं है। इस तरह की बयान बाजी को लेकर मैनपुर एसडीएम तुलसीदास मरकाम ने अवैध धान को जप्त कर लिया गया और कार्यवाही करते हुए धान को गुच्चू यादव को सुपुर्द में दिया गया है। आगामी आदेश पर्यन्त तक उक्त धान को कुछ भी नहीं करना है। कानूनी कार्रवाई होने के बाद ही धान को रिलीज किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उड़िसा से अवैध धान तस्करों द्वारा छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारियां जोरों से चल रही है। दलालें अपने कमाई करने के चक्कर में किसानों का हक को छीन लिया जा रहा है।
एसडीएम तुलसी दास मरकाम ने बताया कि अब की बार किसी भी तरह से अवैध धान तस्करों पर संयम बरती नहीं जाएगी चाहे कोई भी हो कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है