जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक

गरियाबंद – मैनपुर विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चिखली आश्रित जुना पारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका दोनों की नियुक्ति छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निर्देश पर मैनपुर महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा विज्ञापन जारी 09/06/2023 जारी किया गया था, लेकिन उसे 13/09/2024 को नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी बताई जा रही है।
अभ्यार्थी भवानी यादव पति गौरीशंकर यादव ग्राम पंचायत चिखली विकास खण्ड मैनपुर जिला गरियाबंद, उन्होंने यह बताई कि मैं ग्राम पंचायत चिखली आश्रित जूना पारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका दोनों में आवेदन भरी थी,मेरी हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट में 60.8% प्राप्त की हूं, जबकि उक्त अभ्यार्थी लिलेशवरी यादव बारहवीं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा परिणाम प्रतिशत 48% है। और सहायिका उर्मिला पति हरेंद्र यादव की भी हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 43.8% है।जिस अभ्यर्थी की अभी फिलहाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में नियुक्ति हुई है, वह एक जनप्रतिनिधि अर्थात ग्राम पंचायत चिखली में पंच पद पर वर्तमान में पदस्थ हैं। भवानी यादव यह बताई कि वह एक जनप्रतिनिधि (पंच) में पदस्थ हैं , पंच पद से इस्तीफा दिए ही बिना जिम्मेदार अधिकारीयों ने उसे नियुक्त किया है। और दूसरी बात तो यह है कि जो अभ्यर्थी की अभी नियुक्ति हुई है, उसकी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कार्यालय एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी को सूचना का अधिकार लगाई हूं लेकिन परियोजना अधिकारी के द्वारा मुझे आज दिन पर्यन्त तक उक्त सत्यापित प्रति लिपी का दस्तावेज नहीं दिया गया है। नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी को लेकर मैनपुर ब्लाक के वरिष्ठ अधिकारी एसडीएम, सीईओ, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी को भी लिखित रूप से शिकायत आवेदन पत्र जमा कि हूं। लेकिन अभी तक कोई भी प्रकार का सकारात्मक बदलाव नहीं आया है। मैं यह कहना चाहती हू कि, चिकली छैला आश्रित जुना पारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका दोनों की नियुक्ति हुई है, उसे संज्ञान में लेते हुए इस मामले को निष्पक्ष जांच पड़ताल किया जाए और सही नियमावली तहत मेरिट सूची की वरियता वाली अभ्यार्थी को ही प्राथमिकता दिया जाए। मुझे ग्राम पंचायत चिकली की निवासी अभ्यार्थी है, छैला आश्रित जुना पारा की नहीं है यही नियम लागू कर मुझे नियुक्ति में प्राथमिक नहीं दिया गया , ओर उक्त कम अंक वाली अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देते हुए नियुक्ति किया गया है। भवानी यादव पति गौरीशंकर यादव का कहना है कि छत्तीसगढ़ शासन -प्रशासन के नियमावली तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा जब भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका नियुक्ति की गई है ऐसे कभी भी नहीं हुआ है कि जिस पारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका नियुक्ति की जा रही है तो स्थानीय पारा में बसाहट को ही प्राथमिकता दिया गया है। पूर्व से लेकर अभी तक जितने भी गांव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका नियुक्ति किया गया है, उक्त अभ्यार्थी संबंधित ग्राम पंचायत का निवासी को ही प्राथमिकता दिया गया है। इस नियुक्ति में अन्य किसी बाहरी ग्राम पंचायत के अभ्यर्थी को नियुक्त नहीं किया गया है। यदि किया भी गया है तो मुझे मैनपुर विकास खण्ड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका नियुक्ति कहा -कहां पर यह नियम लागू किया गया है, उसकी जानकारी मुझे प्रदाय किया जाए मैं मैनपुर विकास खण्ड महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी से जानकारी के लिए अपेक्षा रखतीं हूं।
इसकी जानकारी से निसंदेह है महिला बाल विकास विभाग की सभापति सरस्वती बाई नेताम चिखली आश्रित जूना पारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका दोनों की नियुक्ति हुई तो विज्ञापन कब निकाला गया और न ग्राम पंचायत में विज्ञापन जारी किया गया था, नियुक्ति प्रक्रिया का आदेश कब चस्पा किया गया है,इसकी जानकारी मुझे और ग्रामीणों को पता नहीं है – सरस्वती बाई नेताम मैनपुर जनपद पंचायत सदस्य क्रमांक 13, चिकली छैला आश्रित जुना पारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका दोनों की जो नियुक्तियां की गई है, इसके पहले विज्ञापन जारी किया गया था। मैं अभी फिलहाल ही अगस्त को मेरा मैनपुर ब्लाक में कार्यालय एकीकृत महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थ हूं, पूर्व परियोजना अधिकारी के द्वारा विज्ञापन जारी किया गया था। और उसी अनुरूप ही भर्ती हेतु आवेदन भी प्राप्त किया गया है।जब नियुक्ति होती है तो विकास खण्ड के अधिकारी जैसे बीईओ, सीईओ और चिकित्सा अधिकारीयों की संयुक्त टीम की मौजूदगी में नियुक्ति की जाती है। रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी की जानकारी को ग्रामवासियों को अवगत करवाई जाने संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव को सूचना अवगत कराया जाता है, तथा उसे अधिकाशं लोगों तक जानकारी पहुंच सकें गांव के कोटवार को मुनादी करने को कहा जाता है। और उन्होंने यह भी बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया में दो तरह की सूची जारी किया जाता है, पहली सूची में वरियता नाम जारी किया जाता है और दूसरी सूची आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए मूल्यांकन समिति द्वारा तैयार किया जाता है अंतिम योग्यता क्रम सूचीं जिसमें अभ्यर्थियों के द्वारा दावा-आपत्ति प्रस्तुत किए गए आधार पर ही अंतिम योग्यता क्रम सूचीं जारी किया जाता है। सूचना का अधिकार लगाई है भवानी यादव पति गौरीशंकर यादव इसका जानकारी मुझे नहीं था, अभी अभी मुझे पता चला है यह दावा-आपत्ति प्रस्तुत किए गए है वह मेरे कार्यकाल के समय का नहीं है, अब मुझे पता लग गया है इसे संज्ञान में लेते हुए अवश्य ही जानकारी दी जाएगी।स्टे लगाने की बात जो सामने आई है, ऐसा नहीं होगा जब तक हम इसकी जांच पड़ताल नहीं करते,तब तक स्टे नहीं लगाया जा सकता। उक्त अभ्यार्थी लिलेशवरी यादव अभी भी पंच पद पर हैं और उसे नियुक्त किया गया है यह जानकारी अभ्यर्थी भवानी यादव ने बताई है, परियोजना अधिकारी ने बताया कि मेरे संज्ञान में नहीं आया होगा, कि वह वर्तमान में ग्राम पंचायत चिकली की वार्ड़ मेम्बर है।इसका भी संज्ञान में जांच करने की बात कही गई है। मेरे कार्यकाल में मैनपुर ब्लाक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति हुई है वह है कुल मिलाकर 26 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 05 सहायिका की भर्ती हुई है। मैनपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत चिकली छैला आश्रित जुना पारा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका दोनों की नियुक्ति में यदि गड़बड़ी हुई तो उसकी वास्तविक रूप में निष्पक्ष जांच कराई जाएगी तथा कार्रवाई भी होगी – पंकज डाहिरे एसडीएम मैनपुर।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




