मोदी की गांरटी का मतलब हर गांरटी पूरा होने की गांरटी, दिल्ली भाजपा ने शेयर किया पोस्टर

नई दिल्ली  । दिल्ली के चुनावी दंगल में पोस्टर वॉर जारी है। दिल्ली बीजेपी ने एक नया पोस्टर जारी कर अपनी गारंटियों को जनता के सामने रखा है। दिल्ली भाजपा ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मोदी की गारंटी का मतलब है, हर गारंटी पूरा होने की गारंटी पोस्ट में आगे लिखा, दिल्ली में भाजपा सरकार बनते ही महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। 500 रुपये में सिलेंडर और होली-दीवाली पर 1-1 फ्री दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये और 6 पोषण किट दिए जाएंगे। झुग्गीवालों को 5 रुपये में पौष्टिक भोजन मिलेगा। 70 साल के ऊपर के बुजुर्गों को 10 लाख रुपये का मुफ्त इलाज, निशुल्क ओपीडी मिलेगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख रुपये का मुफ्त में इलाज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 2500 रुपये पेंशन, विधवा, बेसहारा और बुजुर्गों को बतौर पेंशन तीन हजार रुपये मिलेंगे। वहीं भाजपा ने वादा किया है कि मौजूदा कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी और हम दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के प्रचार में राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से लगे हैं। सभी पार्टियां सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच पोस्टर वार जारी है। भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सोमवार को दो पोस्टर शेयर कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। भाजपा ने पहले पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, आप-दा वाले ‘घोषणा मंत्री’ की दिनचर्या देखिए। सुबह सोकर उठना, एक फर्जी घोषणा करना, जिसे कभी ना पूरा करना, बड़ी-बड़ी डींगें हांकना, खुद को ईमानदार और बाकी सभी को चोर बोलना, फिर जाकर करोड़ों के शीश महल में सो जाना। वहीं, भाजपा ने दूसरा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “पिछले 10 सालों में ‘आप’ ने सिर्फ एक काम किया है, वो है हर एक विभाग को लूटना! 5 फरवरी को दिल्ली की जनता घोटालों का मकड़जाल बनाने वाली आप-दा को उखाड़ फेंकेगी! बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होंगे और आठ फरवरी को नतीजों की घोषणा होगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज