700 से अधिक बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन…

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने टॉपर विद्यार्थियों को किया सम्मानित..
अतिथियों ने बच्चों का बढ़ाया उत्साह, 35 से अधिक कार्यक्रमों में देर शाम तक उमंग–ऊर्जा का संगम…
अनुराज साहू जिला ब्यूरो चीफ सारंगढ़ बिलाईगढ़ राजधानी से जनता तक
सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला स्थित मोना मॉडर्न स्कूल में शालेय वार्षिक उत्सव “मल्हार–2026” का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर 700 से अधिक छात्र–छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम देर शाम तक चला, जिसमें चार हजार से अधिक पालक एवं दर्शक अंत तक उत्साह के साथ मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉपर छात्र–छात्राओं को कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। बच्चों की प्रतिभा, अनुशासन और मंचीय आत्मविश्वास ने पूरे आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा–अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। पिया भारती द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने माहौल को भक्तिमय बनाया। इसके पश्चात स्वागत गीत, वाद्य यंत्रों की संगति और नृत्य–संगीत की श्रृंखला शुरू हुई, जिसने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।
वार्षिक उत्सव में केजी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने राजस्थानी, संभलपुरी, छत्तीसगढ़ी, शास्त्रीय, वेस्टर्न, हिप–हॉप, थीम बेस्ड डांस, नाट्य मंचन एवं सामाजिक संदेशों से जुड़ी प्रस्तुतियाँ दीं।
बस्तर के नक्सलवाद से विकसित बस्तर तक की यात्रा, परिवहन व्यवस्था का इतिहास, नशामुक्त समाज, महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, दशावतार, देशभक्ति आधारित “ऑपरेशन सिंदूर” जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों की जमकर तालियां बटोरीं।
“तारक मेहता का उल्टा चश्मा”, “सितारे ज़मीन पर”, “हॉस्टल लाइफ”, “छत्तीसगढ़ी बारहमासी”, “इंडिया गॉट टैलेंट” सहित 35 से अधिक कार्यक्रमों ने उत्सव में चार चांद लगा दिए।
अतिथियों ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह-
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणीग्राही ने अपने उद्बोधन में विकसित भारत 2047 के विजन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से निरंतर आगे बढ़ने और ऊंचे लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया।
कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में पालकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए मोबाइल से दूरी और बच्चों पर सकारात्मक ध्यान देने की अपील की।
विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आकर्षक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए स्कूल प्रबंधन को प्रतिभाओं को मंच देने के लिए बधाई दी।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक ने बच्चों की प्रतिभा और स्कूल की शैक्षणिक उपलब्धियों की प्रशंसा की।
समाजसेवी रतन शर्मा ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को उपहार देकर उत्साहवर्धन किया, वहीं भाजपा नेता कैलाश पंड़ा की ओर से चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों का शाल–श्रीफल से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधक अमितेश केशरवानी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और व्यक्तित्व विकास में मील का पत्थर साबित होते हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य डॉ. अभिलाषा नायक, जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ. श्रीमती विद्या चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्याभामा मनोहर नायक, उपाध्यक्ष राजू नायक, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, समाजसेवी, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




