मोबाईल टावर के बैटरी चोरी करने वालें गिरोह का पर्दाफाश, थाना सरसीवां,चौंकी कनकवीरा के संयुक्त से चोरों को रंगे हाथों पकड़ा

मोबाईल टावर के बैटरी चोरी करने वालें गिरोह का पर्दाफाश, थाना सरसीवां,चौंकी कनकवीरा के संयुक्त से चोरों को रंगे हाथों पकड़ा

सारंगढ़ और बलौदाबाजार से / जितेन्द्र पांडे

राजधानी से जनता तक। सारंगढ़ – बिलाईगढ़।  जिले में हो रहे लगातार बैटरी के चोरी के शिकायत पर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा गंभीरता को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को चोरी पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरसीवा टीकाराम खटकर एवं कनकवीरा चौकी प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे की टीम गठित कर लगातार पता शाजी कराया जा रहा था। मोबाइल टावर के घटनास्थल एवं आसपास के जिले के लगभग 200 सीसी टीवी फुटेज तकनीकी साक्ष्या सूचना के आधार पर मुख्य सरगना भोजराम यादव एवं उसके गिरोह की उपस्थिति पाई गई थी। जिस आधार पर आरोपियों से पूछताछ की गई पुछताछ करने पर चोरों ने अपने चोरी को स्वीकार किया

चोरों की संख्या अभी तक 06 लोग पाया गया है

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़, रायगढ़, जांजगीर चंपा, शक्ति जिले के क्षेत्र में अपने चोरी के कार्य को अंजाम दिया था। चोरों के पास से घटना में प्रयुक्त 03 पिकअप वाहन 27 नग बैटरी एवं 42 नग बैटरी का

रांगा व कुछ ख़ाली खोखे जप्त किया गया। लगभग 18 लाख रुपए की बैटरी व जनरेटर चोरों के पास से बरामद की गई। जिसमें 02 लोग चोर 04 लोग खरीददार बताया जा रहा है।

जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ क्षेत्र के गाताडीह, लेंन्र्धा,दमदारहा, गोदाम, गिरवानी इन सभी जगहो के मोबाइल टावर के बैटरी चोरी किए थे। गिरफ़्तार..(1,) भोजराम यादव उम्र 37 वर्ष साकिन सरसडोर थाना मालखरौदा (2) गोविंद सीदार उम्र 19 वर्ष साकिन बिलाईगढ़ थाना डभरा(3) आकाश अग्रवाल उम्र 30 वर्ष साकिन डभरा थाना डभरा (4) सुनील खरा उम्र 35 वर्ष साकिन कोतरी थाना सारंगढ़ (5) कौशल साहू उम्र 19 वर्ष साकिन बसना थाना बसना (6) पवन कुमार मेरी उम्र 35 वर्ष साकिन नरियारा थाना हसौद फिलहाल इस गिरोह में और लोग होंने की आंशका जताई एवं कई लोग फरार बताया गया। पुलिस टिम ने फरार आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ें का निश्चय दिया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज