मोर घर ,मोर द्वार पीएम आवास साय सरकार कि महात्वाकांक्षी योजनान्तर्गत आवास सर्वे व आवास पूर्ण करने लाभार्थियों से जनपद सदस्य व सरपंच द्वारा किया गया प्रेरित

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल, गरियाबंद / राजधानी से जनता तक

गरियाबंद(देवभोग)-मोर घर मोर द्वार साय सरकार, द्वारा गांवों-गांवों में संचालित पीएम आवास योजना के तहत प्रशासन के साथ जनपद पंचायत सदस्य त्रिवेणी नेताम व कुम्हड़ईकला सरपंच उर्मिला चमार सिंह पात्र ने केंद्र की पीएम आवास सर्वे व पीएम आवास से लाभान्वित संबंधित लाभार्थियों से अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने इस मुख्य तथ्यों को लेकर आज तेज भीषण गर्मी और धूप का परवाह किए बिना ग्राम पंचायत कुम्हड़ईकला में संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी स्थानीय ग्रामीणों,व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से सभी आवास लाभार्थियों के घर- घर पहुंच कर आवास की स्थिति के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। जिस लाभार्थियों के आवास में नाम नहीं है उन्हें जुड़ाने को प्रेरित किया गया तथा अन्य कई ऐसे ग्रामीण लोग हैं जो कि अपने आवास को आधा अधूरा बना हुआ उसे पूरा करने को कहा गया, तथा अन्य कई ऐसे ग्रामीण लोग हैं शुरू से अबतक आवास नहीं मिला है, ऐसे लोगों को पुनः आवास की सर्वे सूचीं में नाम जोड़ने के लिए सुझाव दिया गया। सरपंच प्रतिनिधि चमार सिंह पात्र ने बताया कि पहले आवास के लिए बहुत चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब की सरकार आवास पूरा कराने घर- घर पहुंच रही है और आवास से छूटे लाभार्थियों को नाम जोड़ने घर घर जाकर प्रेरित किया जा रहा है। इसी प्रकार गरियाबंद जिले में अब तक स्वीकृत 80,046 प्रधानमंत्री आवास में अब तक 31,044 अपूर्ण है,जिसमें से 28,799 आवास वर्तमान में यह प्रगति पर है,यह वित्तीय वर्ष 2024-25 का है।इन्हीं आवास को पूर्ण कराने व नये लोगों का नाम जोड़ने के लिए प्रशासन घर- घर दस्तक दे रही है।आज जनपद पंचायत सदस्य त्रिवेणी नेताम के साथ ग्राम पंचायत कुम्हड़ईकला सरपंच उर्मिला पात्र व देवभोग जनपद के शासकीय अमले के साथ कुम्हड़ईकला पंचायत के आश्रित ग्राम करलाबंदली, समेत ग्राम पंचायत के हर वार्डो में प्रत्येक लाभार्थियों के घर- घर जाकर दस्तक दी जा रही है। तथा यहां उन लाभार्थियों से मिले जिन्हें आवास में नाम नहीं जुड़ा हैं और वंचित हो गए हैं और ऐसे कुछ लाभान्वित होंगे जिन्हें आवास की किश्त मिल चुका है, किंतु वे आवास निर्माण शुरू नहीं कर रहे। ऐसे लोगों के साथ सम्पर्क कर आवास पूर्ण करने हेतु उक्त स्थानीय कर्मचारी व और जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान यदि जहां भी आवास योजना से वंचित लोग दिखे तो वहां तत्काल मोबाइल ऐप के जरिए आन लाइन सर्वे एंट्री कर लाभार्थियों का नाम जोड़ें जा रहें है,ताकि प्रतिक्षा सूची आवास 0.2 में उनका नाम आ सके। सरपंच उर्मिला चमार सिंह चमार सिंह पात्र ने ग्रामीणों को प्रेरित करने के लिए शुरू किया काम-अभियान के दरम्यान लाभार्थियों को स्थानीय कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण आंचलिक क्षेत्रिय भाषा होने के कारण जनपद पंचायत सदस्य त्रिवेणी नेताम व सरपंच उर्मिला पात्र उड़िया भाषा में उनसे आत्मीय चर्चा किया गया। और उन्होंने यह भी बताया कि डबल इंजन की सरकार में आवास के लिए सरकार के प्रयास और चिंता को बताया।बरसात से पहले घोंसला तैयार करने वाले उन पक्षियों का उदाहरण दिये गए जो अपनी रहवास की चिंता करती है।अभियान में आए आवास मित्र यशोदा ओटी ने बताई कि इस बार आवास के लिए रुपए वृद्धि हुई है अतरिक्त 99 दिन के मजदूर दिवस की राशि भी आवास हितग्राहियों को मिलने का आसार हैं। उक्त ग्रामीणों को काम शुरू करने व पीएम आवास से छूटे लाभार्थियों को सर्वे में नाम जोड़ने को प्रेरित किया गया। तथा इस अभियान के दरम्यान घरों में जाकर संबंधित विभाग कर्मचारियों ने काम शुरू कराया तो अनेकों के घरों में कालम गढ्ढे के लिए ले आउट डालने और काम शुरू करने के लिए प्रेरित किया गया।उन्हें बताया कि पहले चरण का काम पूरा होते ही दूसरे चरण में उन प्रतीक्षा रत लोगो को आवास योजना का लाभ मिलेगा जो प्रतीक्षारत है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के वरिष्ठ समाजसेवीओं व पंचों ने किया मदद- केंद्र व राज्य सरकार द्वारा महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पीएम आवास योजना के अंतर्गत गरियाबंद जिले में संचालित मोर घर मोर द्वार अभियान में जुटी सरपंच , जनपद पंचायत सदस्य व शासकीय अमला कुम्हड़ईकला पंचायत पहुंचा यहां अनेकों लाभार्थियों से मिलने के अलावा स्थानीय ग्रामीणों, पंचों के साथ एक विशेष आपसी चर्चाएं भी किया गया ।उन्हें बताया गया कि वे आवास लाभार्थी को कैसे प्रेरित करेंगे।महिला लाभार्थियों से सतत संपर्क कर आवास निर्माण शुरू कराने कहा गया। चूंकि जिला मुख्यकार्यपालन के द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक इस अभियान में मातृशक्ति का अहम् योगदान होगा।
चूंकि गरियाबंद जिले में केंद्र सरकार प्रदाय किया गया वर्ष-2016 से 2025 तक 80,046 आवास की मंजूरी दी गई है।जिसमें 49002 आवास लाभार्थियों ने अब तक अपने आवास पुरा नहीं किया।अपूर्ण आवास में 28,799 आवास तो इसी चालू सत्र 2025 का हैं। आंकड़ा असंतोषप्रद होने की वजह से जिले में पुनः एक बार फिर इस अभियान को सफल बनाने प्रदेश से लेकर जिलें तक आला अधिकारियों , कर्मचारियों व अनेकों जनप्रतिनिधियों ने जमीनीस्तर पर कढ़ी मेहनत करते दिख रहे। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत सदस्य त्रिवेणी नेताम, उर्मिला पात्र सरपंच कुम्हड़ईकला, चमार सिंह पात्र जिला मंत्री भाजपा गरियाबंद व सरपंच प्रतिनिधि, यशोदा ओटी आवास मित्र,हिरा लाल पात्र पंच, कस्तूरी पांडे पंच,डिगर निधी,ओंकार पात्र, केसरी पात्र, दुबले कश्यप, लक्ष्मण पात्र, गिरधर पात्र सहित अन्य सभी ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज