रायपुर। सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ का स्थापना दिवस एवं बैठक 2 नवंबर को उत्तर विधानसभा खम्हारडीह स्थित सतनाम भवन में आयोजित हुई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए संगठन विस्तार और अनुशासन नियमावली पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

कार्यक्रम में समाज हित कार्यों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। अन्याय-अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाने एवं जरूरतमंदों की सहायता के लिए संयुक्त रूप से कार्य करने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान नए पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे, कार्यकारी अध्यक्ष जीतू नवरंग, कोर कमेटी सदस्य डिकेंस टंडन, हेमलाल भारती, महामंत्री दिल्ली कुर्रे, सचिव राकेश बघेल, संरक्षक मोना खांडे सहित कई पदाधिकारियों का चयन किया गया।
मीडिया प्रभारी लक्ष्मण, प्रवीण, राहुल, कुलेश्वर, सुभाष, ललित एवं प्रिंस ने उक्त जानकारी दी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




