युवा भारत एवं डिजिटल इंडिया थीम पर सात दिवसीय विशेष शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना चैतमा ग्राम पंचायत रॉल में प्रारंभ

चैतमा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना चैतमा अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर संबंध ग्राम पंचायत रॉल में युवा भारत डिजिटल इंडिया के थीम पर ग्राम पंचायत रॉल के सरपंच मुख्यअतिथि राम कुमार कंवर, उपसरपंच पंच, गांव के वरिष्ठ नागरिक चंद्र प्रकाश, प्रेम बाई, श्याम लाल चौहानब अध्यक्षता प्राचार्य संरक्षक चंद्राणी सोम ब्यख्याता प्रज्ञा दास, मुरारी लाल धीवर, शिविर संयोजक कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार बंजारे एवं शिविर सहयोगी चंद्रमुखी साहू की मार्गदर्शन में स्वंय सेवक ने सहभागिता निभाई जा रही है। अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्धघाटन किया। ग्राम पंचायत रॉल के सरपंच ने सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए शुभकामनाएं दी ,गांव में जनजागरूकता के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य संरक्षक ने बताया कि
युवाओं का देश होने के बावजूद, देश के युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने में मदद करनी चाहिए. युवाओं को राष्ट्र के भविष्य का निर्णायक तत्व माना जाता है. कार्यक्रम अधिकारी शिविर संयोजक वीरेंद्र कुमार बंजारे ने बताया कि
युवाओं में सीखने और पर्यावरण के अनुकूल होने की क्षमता होती है.
युवाओं को सामाजिक सुधार और सुधार लाने में मदद करनी चाहिए.
युवाओं को राष्ट्र के लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करनी चाहिए.
युवाओं को राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका के बारे में जागरूक करना चाहिए.युवाओं के लिए कुछ योजनाएं और पोर्टल:

मेरा युवा भारत (MY Bharat): यह एक स्वायत्त निकाय है जो युवाओं के विकास को ध्यान में रखकर एक सरकारी प्लेटफ़ॉर्म तैयार करता है. इस प्लेटफ़ॉर्म पर युवाओं को नए अवसरों से जोड़ा जाता है.एवं डिजिटल इंडिया भारत सरकार की एक पहल है, जिसका मकसद भारत को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है. इस पहल में युवाओं का अहम योगदान है:युवा लगातार नई तकनीकों को सीख रहे हैं.15-24 साल के 60.4% युवा ऑनलाइन जानकारी हासिल करने के लिए सक्रिय रूप से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.ईमेल और इंटरनेट बैंकिंग तेज़ी से लोकप्रिय हो रही है.ग्रामीण युवाओं में डिजिटल कौशल बढ़ने से ग्रामीण भारत ज़्यादा जुड़ा हुआ और सशक्त हो रहा है. डिजिटल इंडिया से जुड़ी कुछ और बातें: डिजिटल इंडिया का मकसद डिजिटल विभाजन को कम करना है. इस पहल से शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, और सरकारी सेवाओं तक पहुंच बढ़ती है. डिजिटल इंडिया से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलता है. डिजिटल इंडिया से नागरिकों की जीवन गुणवत्ता में सुधार होता है. डिजिटल इंडिया से सरकारी प्रक्रियाएं सुव्यवस्थित होती हैं. डिजिटल इंडिया से नौकरशाही, भ्रष्टाचार, और देरी कम होती है.सात दिवसीय विशेष शिविर के माध्यम से नशा मुक्त समाज के लिए, सायबर जागरूकता, नवभारत साक्षारता,बालिका शिक्षा, स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम, जल संरक्षण के लिए सोख्ता गड्डा, प्लास्टिक मुक्त अभियान, दिब्यअंग का सम्मान, ग्रामीण स्वच्छता, तालाबों की सफाई, हैंड पम्प, गली मोहल्लों में सफ़ाई अभियान चलाकर ग्राम वासियों को प्रेरित करने के लिए स्वंय सेवक रचनात्मक कार्य कर रहे हैं।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज