नवरंगपुर में भव्य आयोजन, संजय भूषण पाण्डेय व ज्योति पटेल ने भी किया युवाओं का मार्गदर्शन..

अनुराज साहू / राजधानी से जनता तक
सारंगढ़ | सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम नवरंगपुर में सारंगढ़ विकास परिषद के संयोजक श्री जितेन्द्र गुप्ता द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पाण्डेय एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ज्योति लाल पटेल की गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ते हुए उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवक-युवतियों ने सहभागिता की। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रेरक वक्तव्यों एवं संवाद सत्रों के माध्यम से युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
युवा ही राष्ट्र की दिशा तय करते हैं – विश्व विजय सिंह तोमर-
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि
“युवा किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत होते हैं। अनुशासित, शिक्षित और संस्कारित युवा ही देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जा सकते हैं। आज का युवा तकनीक, नवाचार और राष्ट्रसेवा के माध्यम से विकसित भारत के सपने को साकार कर सकता है।”
उन्होंने युवाओं से कौशल विकास, आत्मनिर्भरता एवं सामाजिक दायित्वों को अपनाने का आह्वान किया।
युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति – संजय भूषण पाण्डेय
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय भूषण पाण्डेय ने कहा कि
“आज का जागरूक युवा ही कल के मजबूत भारत की नींव रखेगा। सरकार द्वारा शिक्षा, खेल, कौशल विकास एवं रोजगार से जुड़ी अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर युवा आत्मनिर्भर बन सकते हैं।”
उन्होंने नशामुक्ति, सामाजिक समरसता एवं सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की अपील की।
प्रतिभा को निखारने का मंच – ज्योति पटेल
भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल ने कहा कि
“युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रम युवाओं की प्रतिभा को निखारने का सशक्त माध्यम हैं। युवाओं को अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाते हुए राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखना चाहिए।”
उन्होंने युवाओं से लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। समारोह में अध्यक्षता अजय गोपाल ने की। कार्यक्रम मे जिलापंचायत उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक, सांसद प्रतिनिधि अरुण गुड्डू यादव, हरिहर जायसवाल, संतोषी अरविन्द खटकर सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। युवा महोत्सव ने क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा, उत्साह और प्रेरणा का संचार किया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




