ये तो कमाल है! आबकारी विभाग और पुलिस के संरक्षण में खुलेआम चल रही अवैध शराब का धंधा 

 

अवैध शराब बिक्री को लेकर ग्रामीणों ने की शिकायत: आबकारी विभाग कुंभकर्णीय नींद में ????

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ 

 

छुईखदान । खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले अंतर्गत क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री को लेकर लगातार आए दिन समाचार पत्रों एवं ग्रामीणों के द्वारा शिकायतों का दौर चल रहा है पिछले दिनों ग्राम पंचायत खुड़मुडी के ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर ग्राम में हो रहे अवैध शराब बिक्री को लेकर शिकायत दर्ज कराया था।जिसे लेकर कुछ गिरफ्तारियां भी हुई थीं लेकिन वह केवल खानापूर्ति तक ही सीमित रही उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।

 

 

*ग्राम पंचायत बुंदेली के ग्रामीणों ने की शिकायत*

 

ग्राम पंचायत बुंदेली के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत और उसके आसपास हो रहे अवैध शराब बिक्री को लेकर ग्राम पंचायत से प्रस्ताव पास कर पुलिस थाना छुईखदान में शिकायत दर्ज कराया है,जिसमें ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में अवैध तरीके शराब की बिक्री पर कार्यवाही हेतु विभाग से निवेदन किया है।

 

 *नगर में खुलेआम बिक रहा है शराब सुबह:चार बजे से मिलने लगता है शराब* 

 

वैसे तो अवैध शराब को लेकर ग्रामों के अलावा शहरी क्षेत्र में शिकायत समाचार पत्रों के माध्यम से होते रहा है।जिसमें नगर के वार्ड नंबर 03 से वार्ड 09 वार्ड 04 और वार्ड 13 और 14 में अवैध शराब बिक्री को लेकर नगर वासी परेशान हैं। छुईखदान शहर में शराब के शौकीनों को शराब दुकान खुलने का इंतजार भी करना नहीं पड़ता। यहां पर शराब सुबह चार बजे से मोहल्ले में मिलने लगता है। यहां शराबी भाईयो को खुलेआम मोहल्ले अंदर घुसकर शराब का सेवन कर गली गलौज करते हुए आते जाते देखा जा सकता है। जहा पर मोहल्ले वासी इनके आगे डर और भय के कारण घर में दुबक जाते हैं। बेचने वाले बड़े निडरता के साथ प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए इस अवैध शराब के धंधे को अंजाम दे रहे हैं।

*केवल खानापूर्ति करने आते है पुलिस वाले*

अवैध शराब बिक्री को लेकर कई बार शहर और ग्रामीणों ने शिकायत की है लेकिन पुलिस वाले इनके घर पर तलाशी लेकर खाली हाथ लौट जाते है इनको इन शराब के ठेकेदारों के घर शराब नहीं मिलता जबकि उनके जाने के बाद शराबी आते हैं और उसी घर से शराब पी कर निकलते हैं। अब नगर वासियों को लगने लगा है कि पुलिस वाले केवल खाना पूर्ति करने के लिए आते हैं और खाली हांथ चले जाते है।

*बस स्टैंड सहित फुटबॉल मैदान में खुलेआम चल रहा शराब खोरी* 

 

शराब बिक्री को लेकर शिकायते तो लगातार हो रही है लेकिन कार्यवाही शून्य है ? ? ? लेकिन पीने वाले अब खुले तौर पर आम स्थान एवं सार्वजनिक स्थानों पर खुले आम शराब खोरी करते देखा जा सकता है। जिसमें बस स्टैंड बीकानेर हॉटल के पीछे चाल पर पेड़ के नीचे पुराने जनपद भवन के पास फुटबॉल मैदान शासकीय शाला क्रमांक 02 के पास संहित अन्य सार्वजनिक स्थान पर रात में शराबियों एवं शराब बेचने वालों का मजमा लगा रहता है।

*कंडरा पारा में किराना दुकान पर हुई चोरी* 

नगर वासियों ने लगातार शराब खोरी को लेकर शिकायत दर्ज कराते रहे है। उसमें रोक लगना तो दूर अब शराब के नशे के लत में चोरियों की वारदात होने लगा है। जिसमें कल रात्रि कंडरा पारा स्थित नारद चंद्राकर के किराना दुकान में चोरी की वारदात हुई है।जिसे लेकर नगर में भय का वातावरण पसरने लगा है । अब भी अगर यहां शराब बिक्री में प्रतिबंध नहीं लगा तो नगरवासी सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।

 

*आखिर कब उठेंगे आबकारी विभाग नींद से* 

 

क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब की कार्यवाही को लेकर नगर वासियों का कहना है ये आबकारी विभाग कुंभकर्णीय नींद में सोए हुए हैं।उन्हें जगाने के लिए क्या देना होगा कोई बताए तो हम उसके लिए भी प्रयास करेंगे,प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि आबकारी विभाग को नींद से उठाने की कृपा करेंगे।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज