रजत जयंती महोत्सव पर सुकमा में नए घरों की खुशियाँ 

10 हजार से अधिक हितग्राही करेंगे भूमि पूजन, 3 हजार से ज्यादा करेंगे गृह प्रवेश

सुकमा का हर गांव सजेगा दीपों की रौशनी से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वर्चुअल शुभारंभ ।

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा/ छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर प्रदेशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत सामूहिक गृह प्रवेश एवं भूमि पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

राज्योत्सव स्थल नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 3.51 लाख हितग्राहियों का सांकेतिक गृह प्रवेश कराएंगे।

इसी कड़ी में सुकमा जिला भी इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। जिले में वित्तीय वर्ष 2024–26 के दौरान कुल 25,301 आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 10,115 हितग्राही अपने आवास का भूमि पूजन करेंगे, जबकि 2802 हितग्राही अपने सपनों के पक्के घरों में गृह प्रवेश करेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत सुकमा जिले में अब तक उल्लेखनीय प्रगति हुई है।

विशेष परियोजना (स्पेशल प्रोजेक्ट) के तहत 1,090 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 793 आवासों की प्रथम किश्त, 104 की द्वितीय किश्त जारी की जा चुकी है और 7 आवास पूर्ण हो चुके हैं। वहीं नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत स्वीकृत 3430 आवासों में से 793 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं।

दीपों से जगमगाएंगे गांव – उत्सव की तरह मनाया जाएगा गृह प्रवेश दिवस

राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर को सुकमा जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान नवनिर्मित घरों को दीपों, रंगोली, पुष्पमालाओं और पारंपरिक सजावट से सजाया जाएगा। लाभार्थियों को “खुशियों की चाबी”, आभार पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।

पूरे जिले में इस दिन को एक ग्राम उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की गई है।

कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने कहा कि रजत जयंती महोत्सव के इस विशेष अवसर पर सुकमा जिले के दस हजार से अधिक परिवारों के जीवन में नई शुरुआत होने जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना से न केवल पक्के घर मिल रहे हैं, बल्कि ग्रामीण परिवारों के जीवन स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम उत्सव की तरह मनाया जाएगा, जिसमें जनभागीदारी सुनिश्चित की गई है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सुकमा श्री मुकुन्द ठाकुर ने बताया कलेक्टर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम को हर्षोल्लास और पारंपरिक अंदाज़ में मनाने की पूरी तैयारी की गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार सहायकों, आवास मित्रों और महिला स्व-सहायता समूहों की दीदियों को जिम्मेदारी दी गई है ताकि हर हितग्राही तक इस खुशी का संदेश पहुंचे। यह आयोजन केवल गृह प्रवेश नहीं, बल्कि ग्रामीणों के आत्मनिर्भर भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है।

सुकमा में ‘पक्के सपनों’ का उत्सव तैयार

घर, रोशनी और आत्मनिर्भरता का संगम रजत जयंती वर्ष के इस अवसर पर सुकमा जिला एक नई कहानी लिखने जा रहा है जहां हर घर में रोशनी होगी, हर परिवार के सपनों को मिलेगा एक पक्का ठिकाना और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) बनेगी खुशहाल सुकमा की नई पहचान।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज