राजधानी से जनता तक|कोरबा| रथ यात्रा देखने वाली महिला से लूटपाट का मामला सामने आया है, जहां भीड़ का फायदा उठाते हुए अज्ञात व्यक्ति गले से मंगलसूत्र की चोरी कर ली गई है, जिसकी शिकायत महिला ने बालको थाने में की है।


भूत ने बताया कि दिनाँक 7/7/24 को रथ यात्रा का अयोजन बालको नगर में हुआ था, वह भी अपने पूर्वजों के साथ रामलीला मैदान के पास भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने गई थीं, इसी बीच किसी ने उनके गले से सोने का मंगलसूत्र छीना-झपटी हो गई। भिड़ंत होने के कारण उन्हें लूटपाट करने वाले का चेहरा नहीं दिखता। पूरे मामले में महिला ने बालको इंस्पेक्टर में शिकायत दर्ज कराई है।
 
				Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com
 
				 
															




