राजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही शराब पऊवा के साथ दो गिरफ्तार

चन्द्रदीप यादव/ राजधानी से जनता तक/बलरामपुर, रामानुजगंज

राजपुर :- बलरामपुर रामानुजगंज जिला के राजपुर थाना का मामला दिनांक 27/01/26 को मुखबिर से सूचना मिली की मोटर सायकल चालक एक बैग में अंग्रेजी शराब भरकर एक व्यक्ति से पीठ में लादकर मोटर सायकल में पीछे बैठाकर शंकरगढ़ की ओर अवैध परिवहन करते जा रहे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी राजपुर द्वारा तत्काल थाना स्टाफ़ के माध्यम से बूढ़ा बगीचा में घेरा बंदी कर मोटर साइकिल चालक (01) शिवप्रसाद पिता अमन साय उरांव 28 वर्ष एवं (02) ओमप्रकाश दिवान पिता सुखदेव दिवान 30 वर्ष दोनों निवासी ग्राम कमारी थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर को चेक कर पूछ ताछ किया गया। आरोपियों को अंग्रेजी शराब को अपने कब्जे में रखने व परिवहन करने का वैधानिक दस्तावेज मांगा गया आरोपियान द्वारा कोई दस्तावेज का नहीं होना बताए जाने पर मोटर साइकिल क्रमांक CG 30 C 1334 एवं कुल 45 पऊआ अंग्रेजी शराब 1. JAMMU Special Whiskey-180 ml 35 नग क़ीमत Rs.120/- प्रति पौआ 2. Party Special-180 ml 10 नग कीमत Rs.160/-प्रति पौआ कुल जुमला रक़म Rs 5800/- को आरोपियान के कब्जे से जप्त कर वजह सबूत में कब्जा पुलिस लिया गया! आरोपियान का यह कृत्य आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना में अपराध क्रमांक 18/2026 धारा-34(2) दर्ज कर आरोपीयान को आज दिनांक 28.01.26 को माननीय jmfc न्यायालय राजपुर में पेश किया गया है!

संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक भारद्वाज सिंह के निर्देशन में प्रधान आरक्षक 246 राजेंद्र ध्रुव, प्रधान आर पवन सिंह आरo रूपेश गुप्ता, आरo अजय शुक्ला एवं सैनिक शैलेंद्र गुप्ता के द्वारा कार्यवाही किया गया है !

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है