राजिम के ग्राम पंचायत चरभट्टी में पंडित रविशंकर शुक्ल एवं शहीद विद्या चरण शुक्ला की जन्म जयंती मनाई गई

थनेश्वर बंजारे गरियाबंद

फिंगेश्वर/ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू के नेतृत्व में राजिम विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चरभट्टी में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित रविशंकर शुक्ल के जन्म जयंती के अवसर पर उनके मूर्ति पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर उनके जीवनी पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश साहू ने प्रकाश डाला स्वर्गीय पंडित रविशंकर शुक्ल एक शिक्षाविद के रूप में,उन्होंने रायपुर में संस्कृत,आयुर्वेद, विज्ञान और इंजीनियरिंग शिक्षा के लिए महाविद्यालयों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। छत्तीसगढ़ में औद्योगिक क्रांति के समर्थक थे और भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना का श्रेय उन्हें दिया जाता है।

उनके नाम पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने उनकी स्मृति में सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए “पं. रविशंकर शुक्ल सम्मान” की स्थापना की है। रूपेश साहू ने कहा स्वर्गीय पंडित रविशंकर शुक्ल जी ने अंचलवासियों में स्वतंत्रता की अलख जगाई और आजादी की लड़ाई में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया।

देश और समाज की सेवा में समर्पित उनका जीवन सदैव हमारी प्रेरणा रहेगा उक्त कार्यक्रम में सरपंच डॉ. राजेंद्र साहू, रोहित साहू, जोन अध्यक्ष शुघरमल अडे सतनामी समाज के अध्यक्ष तुलेश्वर गीत लहरे ईश्वर साहू शेखर साहू बेलर आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है