राज्यपाल 3 नवम्बर को कोरबा प्रवास पर रहेंगे: अकांक्षी विकासखण्ड का करेंगे निरीक्षण

कोरबा। राज्यपाल रमेन डेका आगामी 3 नवम्बर 2025 को जिला कोरबा के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे आकांक्षी विकासखण्ड कोरबा का निरीक्षण करेंगे और जिले में संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।राज्यपाल प्रवास के दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों के कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, जिला प्रशासन को राज्यपाल के प्रवास से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं और तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।जिले के आकांक्षी क्षेत्रों के निरीक्षण के दौरान राज्यपाल विकास कार्यों की जमीनी स्थिति का भी अवलोकन करेंगे।

Sangam Dubey
Author: Sangam Dubey

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com