जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा- छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय (महानदी भवन, नवा रायपुर) के निर्देशानुसार राज्योत्सव 2025 के अवसर पर सुकमा जिला मुख्यालय उत्सवमय रंगों में नहाएगा। 01 नवंबर से 05 नवंबर तक रात के समय जिला मुख्यालय में स्थित सभी शासकीय भवन आकर्षक विद्युत सज्जा से आलोकित होंगे।
राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष राज्योत्सव “25 वर्षों की विकास यात्रा” की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन सुकमा ने निर्देश जारी करते हुए सभी शासकीय कार्यालयों, विभागीय भवनों एवं प्रमुख परिसरों को रोशनी से सजाने कहा है, ताकि राज्य की विकास गाथा का गौरवपूर्ण प्रतीक प्रत्येक भवन से झलके।
जिला प्रशासन ने सभी विभागाध्यक्षों से अपील की है कि वे निर्धारित थीम के अनुरूप आकर्षक विद्युत सज्जा सुनिश्चित करें, जिससे नागरिकों में राज्योत्सव के प्रति उत्साह और गर्व की भावना जागृत हो सके।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




