राज्य स्तरीय मानसगान प्रतियोगिता का समापन

लोहत्तर मे महाराष्ट्र सें श्रद्धालुओं ने आकर राम रस का लिया लाभ

दुर्गूकोंदल | ब्लॉक मुख्यालय दुर्गूकोंदल के अंतिम छोर लोहत्तर जय शीतला जन जागृति सेवा समिति लोहत्तर के तत्वाधान मे आयोजित त्रिदिवसीय मानसगान प्रतियोगिता का समापन हुआ आयोजन समिति के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम पंचायत लोहत्तर, परभेली, एवं जाड़ेकूर्से के सत्र 2022- 2023 10 वीं, 12 वीं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं जवाहर नवोदय, एक्लव्य एवं प्रयास विद्यालय मे चयनित विद्यार्थियों को ग्राम लोहत्तर के आदर्श दिनेश नाग उपर कलेक्टर कटघोरा कोरबा के हांथो सें सम्मानित किया गया, रामरस का लाभ लेने छत्तीसगढ़ के किरंदुल, कोंडागांव, राजनांदगाव, रायपुर सहित महाराष्ट्र के श्रद्धालु आए कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ के ख्यातिलब्ध 21 मानस मण्डलीयों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया जिसमें पुरुष वर्ग प्रथम माधुर्य मानस प्रचार समिति बड़ेटेमरी, द्वितीय श्रीराम मानस परिवार पिपरहट्टा और तृतीय बरखा मानस परिवार बागोडार और महिला वर्ग प्रथम समर्पण महिला मानस परिवार रसनी धरमपुरा, द्वितीय अंजली महिला मानस परिवार ऋषिग्राम सिर्री और तृतीय सच्चिदानंद ज्योति बालिका मानस परिवार गारका ने अपना स्थान बनाया, आयोजन मे सहयोग प्रदान करने के लिए निर्णायक चूड़ामड़ी पात्र और कन्हैया पात्र को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया और कार्यक्रम की सफलता पूर्वक संचालन करने वाले कार्यक्रम के उद्घोषक गौतम रंगारे जी को स्मृति भेंट प्रदान किया गया उसके पश्चात् कार्यक्रम को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप सें सहयोग प्रदान करने वाले सभी दानदाताओं और श्रद्धालुओं को धन्यवाद देते हुए आयोजन समिति के तरफ सें अध्यक्ष शुद्धन भालेश्वर ने आने वाले समय जब भी मंच सजे तो इसी प्रकार की सहयोग की अपेक्षा करतें हुए आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम को सफल बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका आयोजन समिति के सचिव गौतम देहारी, बसंती भालेश्वर सरपंच ग्राम पंचायत लोहत्तर, नरोत्तम औरसा, सोनाराम साहू, नंदकुमार देहारी, मन्नु गढ़िया, कमलेश मंडावी, विमल भालेश्वर, रमेश टांडिया, नरेश दीवान, दिनेश कचलाम एवं आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासी लोहत्तर ने निभाई | यह जानकारी आयोजन समिति के मिडिया प्रभारी विकास राजु नायक ने दी |

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज