रानी मंदिर में भगवान श्री राम जी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

 

 

छुईखदान  ।  चैत्र शुक्ल नवमी तिथि शुभ योग 17 अप्रैल 2024 बुधवार को रियासत कालीन प्राचीन रानी मंदिर छुईखदान में भगवान श्रीराम जी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । मंदिर समिति के संरक्षक लतारानी लाल जे के वैष्णव ने जानकारी दी कि सुबह मंदिर परिसर को सजाकर भजन मंडली द्वारा रामायण में भगवान श्री राम जी के जन्मोत्सव के विशेष संदर्भ में भजन गाते हुए बाजे गाजे , शंखध्वनि , घंटा ध्वनि आतिशबाजी कर दोपहर बारह बजे धूमधाम से भक्तों द्वारा जन्मोत्सव मनाया गया । सर्वप्रथम बारह बजे आरती कर * भय प्रगट कृपाला दीन दयाल कौशिल्या हितकारी * स्तुतिगान पश्चात विभिन्न व्यंजनों पूड़ी ,गुराम , हल्वा , खीर पंजरी , पंचामृत , मिठाई , मेवा फल का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया । वैष्णव समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लाल जे के वैष्णव ने राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे सहस्त्रनाम ततुल्यं श्री रामनाम वरानने मंत्रजप पाठ के महत्तम को बताया। इस अवसर पर अनिल पुजारी, सुप्रिया सचिन महोबिया , दिनेश मुकेश महोबिया,योगेश महोबिया, लाल सूर्याशीष , प्रशांत श्रीवास्तव, जितेन्द्र देवांगन, शिवेन्द्र किशोर दास, संजय लल्ला, दीपक यादव, जितेन्द्र किशोर वैष्णव, गणेश वैष्णव , पूजा रीनू महोबिया , संध्या महोबिया, भारती यादव, निशा चन्द्रकला नामदेव , कविता पिंकी राजपूत, लतारानी वैष्णव ,आयुषी तिवारी, बिट्टी बन्नो नामदेव सहित बड़ी संख्या में भक्तजन द्वारा जय श्री राम ,जय श्री सीताराम का उद्घोष कर मंदिर परिसर गुंजित रहा। 23 अप्रैल 2024 मंगलवार को हनुमानजी जन्मोत्सव धूमधाम से मनाये जाने की जानकारी देते हुए लाल जे के वैष्णव ने बड़ी संख्या में भक्तों से उपस्थिति की अपील की है।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज