रामानुजगंज मुख्य सड़क 12वीं बटालियन के पास ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर चावल लोड ट्रक लूटकर फरार होने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रामानुजगंज मुख्य सड़क 12वीं बटालियन के पास ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर चावल लोड ट्रक लूटकर फरार होने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

राजधानी से जनता तक/पंकज गुप्ता/बलरामपुर 

रामानुजगंज:- बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धमतरी से चावल लोड कर बिहार के हाजीपुर जाने के दौरान 23 सितंबर की रात के बाद ट्रक मालिक का ड्राइवर शिव कुमार साहू के साथ कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था. 25 सितंबर को ट्रक मालिक के पास फोन से जानकारी मिली कि ट्रक ड्राइवर को अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट करके बटालियन के पास रामानुजगंज में सड़क किनारे फेंक दिया गया है. साथ ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रक CG 04 NJ 0595 जिसकी वर्तमान कीमत 40 लाख रुपए और ट्रक में लोड चावल जिसकी कीमत 12 लाख रुपए कुल 52 लाख रुपए का माल लूटकर भाग गए हैं. उन्होंने इसकी शिकायत रामानुजगंज पुलिस से की जिसपर पुलिस ने अपराध दर्ज किया।

विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गोदरमाना में एक ट्रक संदेह की हालत में बोरी में भरा सामान उतार रहे हैं. जहां जाकर दबिश देने पर कुछ लोग ट्रक के पास मिले जिन्हें थाना लाकर पूछताछ किया गया जिसपर इन्होंने पुलिस को पूरी कहानी बताई और आरोपियों के बारे में जानकारी दी. ट्रक सहित 12 लाख कीमत के चावल को जब्त कर लिया है आरोपी राजू गुप्ता और अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Pankaj Gupta
Author: Pankaj Gupta

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज