राजधानी से जनता तक/संदीप यादव/रामचंद्रपुर

रामानुजगंज वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम महावीर गंज में बीती रात करीब 9 बजे एक नर हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.. घटना की सूचना मिलते ही देर रात डीएफओ आलोक वाजपेई, रेंजर निखिल सक्सेना और एसडीएम आनंद नेताम मौके पर पहुँचे.. फिलहाल हाथी की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है..
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मृत हाथी वाड्रफनगर क्षेत्र के रजखेता से रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में प्रवेश कर गया था.. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम हाथी की निगरानी कर रही थी.. दिनभर हाथी बसकटिया जंगल सहित आसपास के क्षेत्र में देखा गया.. इसी बीच रात लगभग 9 बजे महावीर गंज में रामबरन कोडाकू के घर के सामने उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई..
हाथी की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए.. सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग ने हाथी के चारों ओर घेराव कर दिया है..
इस मामले में वन विभाग के एसडीओ अनिल पैकरा ने सुबह रविवार को बताया कि, कल यह हाथी वाड्रफनगर होते हुए रामानुजगंज रेंज पहुंचा था। वन विभाग के कर्मचारी लगातार गांव-गांव गस्त कर मुनादी करा रहे थे। वन विभाग को बीते रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि रामानुजगंज रेंज के गम्हरिया बीट में एक नर हाथी की मृत्यु हुई है।
उन्होंने कहा विशेष डॉक्टरों की टीम आ रही है। शव परीक्षण के बाद ही मृत्यु का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। प्रथम दृष्टया हाथी देखने में हेल्दी लग रहा है। बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिख रहे है। फिलहाल विवेचना जारी है। जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है