राजधानी से जनता तक । रायगढ़ । जगह – जगह लगा महाभंडारा, शहर श्रीकृष्ण की भक्ति डूबा

रायगढ़ शहर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का अपना एक अलग गौरवमयी, ऐतिहासिक व यादगार इतिहास रहा है और शहरवासी बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ गीता ज्ञान का अमर उपदेश देने वाले भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को कई दशकों से बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाते आ रहे हैं। यह भी कहा जाता है कि मथुरा व वृन्दावन के बाद रायगढ़ में ही ऐतिहासिक व भव्यता के साथ गौरीशंकर मंदिर व श्याम बगीची श्याम मंडल में संस्था के सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से मनाया जाता है। जिसकी पहचान आज पूरे राष्ट्रीय स्तर में हो गई है।
 
 
रोहणी नक्षत्र में हुई पूजा
जन्माष्टमी तिथि आज बुधवार 6 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 37 मिनट से शुरू हुई और यह तिथि 7 सितंबर के दिन शाम 4.14 बजे समाप्त होगी।वहीं जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त रात्रि 12.02 बजे से लेकर 12.48 बजे तक रहा। वहीं इस मुहूर्त में लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना की जाती है। विधि-विधान से पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। पुराणों के अनुसार श्रीकृष्ण का जन्म रात्रि 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इसलिए मान्यता के अनुसार गृहस्थी आगामी 6 सितंबर को जन्मोत्सव धूमधाम से शहर के गौरीशंकर मंदिर व श्याम बगीची में बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दिन रोहिणी नक्षत्र का संयोग भी बना।
रौशनी से नहाया गौरीशंकर मंदिर
शहर के सुप्रसिद्ध गौरीशंकर मंदिर में विगत छह दशक से भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को ऐतिहासिक एवं यादगार ढंग से मनाने की परंपरा रही है। जिसकी ख्याति राज्य ही नहीं अपितु पूरे देश में है। यहां कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाने राज्य के अतिरिक्त अन्य राज्यों के श्रद्धालुगण पहुंचते हैं साथ ही पूजा में शामिल होते हैं। वहीं मंदिर परिसर में भगवान श्रीकृष्ण की अर्द्ध रात्रि में बेहद ही श्रद्धा व भक्ति माहौल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से मनाया गया। वहीं श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की खुशी में जगह – जगह महाभंडारा व मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों भक्तगण शामिल हो रहे हैं। वहीं इस बार भी भगवान गौरीशंकर मंदिर मंदिर को मनभावन आकर्षक रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है। जिसकी शोभा देखते ही बन रही है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व को लेकर शहरवासियों में अपार उत्साह है।
आज श्याम मंदिर में मनाया जाएगा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
श्री श्याम मंडल द्वारा संजय काम्पलेक्स स्थित श्री श्याम बगीची में 5 से 9 सितंबर तक आयोजित 28वें ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला उत्सव में स्वचलित व हाईटेक झांकियों का दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। गुरुवार 7 सितंबर को मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
 
				Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com
 
				 
															



