खरसिया। जिला मुख्यालय रायगढ़ स्टेडियम सभा कक्ष में गुरुवार को छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संभाग अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल एवं जिला प्रवक्ता विजय शर्मा की उपस्थिति में की गई।

बैठक में संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया। सभी सदस्यों द्वारा एसोसिएशन की सदस्यता हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा गया। साथ ही आगामी माह में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय सम्मान समारोह की रूपरेखा पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर संगठन के प्रचार–प्रसार प्रकोष्ठ जिला प्रभारी के रिक्त पद पर अमित साहू की नियुक्ति की गई। दायित्व मिलने पर उन्होंने अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए निष्ठा और ईमानदारी से दायित्व निभाने का वादा किया।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएँ और बधाई दी।
इस मौके पर जिला विशेष सलाहकार महिला प्रकोष्ठ सुश्री यशोदा यादव, ब्लॉक अध्यक्ष डिग्री लाल सिदार, नारायण राठिया, कोषाध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रवक्ता सूरज पटेल, राजू वैष्णव सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
